धनहा में तनाव, पहुंची चार थानों की पुलिस
जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सुलझा मामला मधुबनी : धनहा थाना के तमकुहवां हनुमान चौक के पास शुक्रवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गये. दोनों पक्षों के समर्थकों के वहां पहुंचने के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. जिसके बाद प्रशासन की ओर से वहां शांति ब्यवस्था कायम करने के लिए धनहा,नदी,भितहां […]
जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सुलझा मामला
मधुबनी : धनहा थाना के तमकुहवां हनुमान चौक के पास शुक्रवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गये. दोनों पक्षों के समर्थकों के वहां पहुंचने के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. जिसके बाद प्रशासन की ओर से वहां शांति ब्यवस्था कायम करने के लिए धनहा,नदी,भितहां एवं ठकराहा समेत चार थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
प्रशासन एवं जन प्रतिनिधियों के सूझबूझ से मामले को सुलझा लिया गया. मिली जानकारी के अनुसार तमकुहवां हनुमान चौके के पास बंधु साह के द्वारा अपने जमीन पर चहारदिवारी का निर्माण कराया जा रहा था. दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा निर्माण कार्य यह कह कर रोक दिया गया कि यह जमीन इमामबाड़ा की है.
जब कि बंधू साह का कहना था कि यह जमीन उसकी है जिसपर वह निर्माण करा रहा है. विवाद बढ़ने के बाद दोनों पक्ष के महिला पुरूष वहां इकट्ठा हो गये और स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. जनप्रतिनिधियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मधुबनी बीडीओ अजमल परवेज तथा सीओ गुलाम शाहिद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझा बुझा कर शांत कराया.
मधुबनी प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मन्नू सिंह,ठकराहा प्रमुख पप्पु सिंह एवं पुलिस निरीक्षक दुर्गा मिश्र ने धनहा थानाध्यक्ष राजेश कुमार, भितहा थाना प्रभारी अब्दुल मजीद , नदी थाना प्रभारी मिथिलेश पांडेय के उपस्थिति में दोनों पक्षों के साथ वार्ता कर तय किया कि बकरीद तक दोनों पक्ष शांत रहेंगे तथा विवादित भूमि पर कोई निर्माण नहीं करेंगे.
बकरीद के बाद इस मुद्दे का स्थायी हल निकाला जायेगा. विदित हो कि वर्ष 2002 एवं 2013 में भी यहां विवाद हुआ था. जिसे तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा आम सहमती से सुलझाया गया था. धनहा थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त भूमि पर निर्माण तथा कोई विवाद न हो, इसके लिए वहां पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.