फर्जी तरीके से हस्ताक्षर कर दिखाया मौजूद

पिपरासी : प्रखंड के डुमरी मुराडीह पंचायत के मुखिया ने अपने पंचायत में बिना कोई बैठक किये हीं कई योजनाओं को मंजूरी मनमानी तरीके से कर ली है. जब पंचायत के वार्ड सदस्यों को मालूम पड़ा तो फर्जी तरीके से सफेद कागज पर हस्ताक्षर कराने का मामला उजागर हुआ है. जिसको लेकर डुमरी मुराडीह के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2016 7:19 AM
पिपरासी : प्रखंड के डुमरी मुराडीह पंचायत के मुखिया ने अपने पंचायत में बिना कोई बैठक किये हीं कई योजनाओं को मंजूरी मनमानी तरीके से कर ली है. जब पंचायत के वार्ड सदस्यों को मालूम पड़ा तो फर्जी तरीके से सफेद कागज पर हस्ताक्षर कराने का मामला उजागर हुआ है. जिसको लेकर डुमरी मुराडीह के वार्ड सदस्य संतोष यादव, सुनीता देवी, पुनीता देवी एवं रामबेलास मुखिया आदि ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक आवेदन दिया है.
इसमें पंचायत के मुखिया नरसिंह बैठा पर आरोप लगाया है कि मुखिया द्वारा कहा गया कि अपने वार्ड से पेंशन पाने वाले लाभुकों का बैंक खाता और आधार कार्ड की छायाप्रति हमारे पास जमा करा दीजिये. जब हम सदस्यों द्वारा पेंशनधारियों का कागज जमा किया गया, उसी समय मुखिया द्वारा कहा गया कि आपलोग इस कागज पर हस्ताक्षर कर दीजिए कि हमलोग अपने वार्ड से पेंशनधारियों का कागज जमा कर दिये.
मुखिया द्वारा 19 जुलाई को फर्जी रूप में कार्यकारणी का बैठक दिखा कर कई योजना पास कराया गया है. जबकि 8 सितंबर तक पंचायत में किसी तरह का कोई बैठक नहीं हुआ है. वार्ड सदस्यों ने यह भी बताया है कि एक माह पूर्व भी मुखिया द्वारा मनमानी कर बिना बताये पंचायत में काम कराया गया है. वार्ड सदस्यों द्वारा बीडीओ, एसडीएम एवं जिलाधिकारी को आवेदन देकर जांच करने की मांग की है. इस मामले में बीडीओ रघुवर प्रसाद ने बताया कि यह गंभीर मामला है. जांच करेंगे़
बगहा. एसडीएम धर्मेंद्र कमार ने डीजल अनुदान को लेकर शुक्रवार को अनुमंडल स्तरीय कृषि पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया.
एसडीएम ने बताया कि अनुमंडल के सभी प्रखंडों में खरीफ फसल के डीजल अनुदान की राशि आरटीजीएस के माध्यम से किसानों के बैंक खाते में भेजी जा रही है. इस संबंध में एसडीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि डीजल अनुदान मद में अनुमंडल को 82 लाख रुपया प्राप्त हुआ है. जिसके आधार पर प्रखंडवार डीजल अनुदान की राशि का आवंटन किया गया है. बगहा एक प्रखंड में 8 लाख, बगहा दो में 8 लाख की राशि खाते में भेज दी गयी है. जबकि बाकी बचे किसानों की सूची बनायी गयी है.
शीघ्र ही उनके खाते में डीजल अनुदान राशि भेज दी जायेगी. रामनगर प्रखंड में 14 लाख आवंटन मिला है, जबकि गंडक पार के चार प्रखंडों में 3.5 लाख से लेकर 4 लाख तक राशि का आवंटन किया गया है.
एसडीएम ने बताया कि एक एकड़ खेती के लिए 300 रुपये का डीजल अनुदान दिया जा रहा है. सभी प्रखंड के बीडीओ को यथाशीघ्र किसानों के खाते में अनुदान राशि भेजने का निर्देश दिया गया है. अभी तक करीब 62 लाख रूपया का भुगतान किया जा चुका है. बैठक में बीएओ, विनय कुमार, पृथ्वीचंद, शंभुशरण सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version