क्लिनिक में बच्ची की मौत, हंगामा
बेतिया : इलाज के दौरान बच्ची की मौत पर सोमवार को परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया़ इलाज में लापरवाही का आरोप लगा सभी ने तोड़फोड़ शुरू कर दी़ घटना शहर के जनता सिनेमा चौक स्थित एक निजी क्लिनिक का है़ हंगामा की सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस लोगों को समझाने में जुटी है़ […]
बेतिया : इलाज के दौरान बच्ची की मौत पर सोमवार को परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया़ इलाज में लापरवाही का आरोप लगा सभी ने तोड़फोड़ शुरू कर दी़ घटना शहर के जनता सिनेमा चौक स्थित एक निजी क्लिनिक का है़
हंगामा की सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस लोगों को समझाने में जुटी है़ जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आईटीआई जयप्रकाश नगर निवासी सुनील महतो की दो वर्षीय बच्ची लवली को परिजनों ने इलाज के लिए डाक्टर के पास सोमवार को लेकर आये़ जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गयी़
बच्ची की मां आशा देवी ने आरोप लगायी कि बच्ची रविवार के रात से दूध नहीं पी रही थी़ इसी को लेकर चिकित्सक के पास लाया गया़ जहां इलाज के लिए बच्ची को आक्सीजन लगाया गया़ इसी दौरान बच्ची की मौत हो गयी़ इसको लेकर परिजनों ने डाक्टर के क्लिनीक में बवाल करने लगे़ इस संदर्भ में चिकित्सक के नंबर पर कई बार संपर्क किया गया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हो सका़
16 सितंबर को था दूसरा बर्थडे
लवली की मौत पर रोते हुए उसकी मां आशा देवी ने बताया कि 16 सितंबर को उनकी बिटिया के जन्म के दो साल पूरे हो रहे थे़ हम लोग उसका बर्थडे मनाने की तैयारी में जुटे थे़ लेकिन, इससे पहले ही इलाज में लापरवाही ने उसकी बिटिया की जान ले ली़