अपहरण का नाटक रचनेवाला युवक बरामद तीन लाख रुपये पिता से मांगी थी फिरौती
बेतिया : पूर्वी चंपारण जिले के पहाड़पुर थाना के मटियरिया से अपहृत युवक को पुलिस ने बेतिया रेलवे स्टेशन से सोमवार की सुबह बरामद कर लिया. बरामद युवक मुखदेव यादव का पुत्र प्रकाश कुमार यादव बताया गया है. पहाड़पुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने प्रकाश के अपहरण के मामले को झूठा बताया है. प्रकाश ने झूठा […]
बेतिया : पूर्वी चंपारण जिले के पहाड़पुर थाना के मटियरिया से अपहृत युवक को पुलिस ने बेतिया रेलवे स्टेशन से सोमवार की सुबह बरामद कर लिया. बरामद युवक मुखदेव यादव का पुत्र प्रकाश कुमार यादव बताया गया है. पहाड़पुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने प्रकाश के अपहरण के मामले को झूठा बताया है. प्रकाश ने झूठा अपहरण व फिरौती की साजिश रच फोन से परिजनों को सूचना दी थी. परिजनों की सूचना पर कार्रवाई शुरू कर दी गयी.
युवक की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी शुरू कर दी गयी. युवक ट्रेन पकड़ बाहर भागने की फिराक में था. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर युवक को बरामद कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रकाश रविवार की सुबह 10.30 बजे घर से निकला. शाम में परिजनों को फोन कर तीन लाख के लिए अपहरण कर लेने की बात कही थी. परिजनों ने इसकी सूचना दी. बेतिया व पहाड़पुर पुलिस ने संयुक्त रूप से जाल बिछा कर रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया.