बकरीद पर मसजिदों में जुटे नमाजी, मांगी दुआ
बारिश के कारण नगर के ईदगाहों में नहीं अदा की गयी नमाज... बेतिया : बारिश एवं ईदगाहों में जल-जमाव को देखते हुए इस साल नगर के लगभग सभी मसजिदों में ईद की नमाज मंगलवार को अदा की गयी़ इस दौरान अकीदतमंदों ने मुल्क के अमन व चैन की दुआ मांगी. नगर के जंगी मसजिद, बड़ी […]
बारिश के कारण नगर के ईदगाहों में नहीं अदा की गयी नमाज
बेतिया : बारिश एवं ईदगाहों में जल-जमाव को देखते हुए इस साल नगर के लगभग सभी मसजिदों में ईद की नमाज मंगलवार को अदा की गयी़ इस दौरान अकीदतमंदों ने मुल्क के अमन व चैन की दुआ मांगी. नगर के जंगी मसजिद, बड़ी मसजिद के अतिरिक्त मंशा टोला, बेलदारी, उज्जैन टोला, महावत टोली, कोईरी टोला, बसवरिया, दरगाह, नुनियार, पुरानी गुदरी, कालीबाग, मिस्कार टोली, नया टोला, छावनी के बड़ी व छोटी तथा आमना मसजिद के अतिरिक्त वसंत टोला, मेंहदियाबारी आदि के मसजिदों में ईद उल अजहा की नमाज अदा की गयी़
मान्यता के अनुसार ईब्राहीम अलैहिस्सलाम द्वारा अपने लफ्ते जिगर के याद में जील हीज्जा माह के 10 तारीख यानी 13 सितंबर मंगलवार को नमाज के बाद हीज्जा के 12 तारीख के अशर तक जानवरों की कुर्बानी करते है और कुर्बानी के जानवरों का गोस्त वजन कर तीन भाग में बांटते हुए एक भाग गरीबों के हिस्से में, दूसरा भाग अपने संबंधियों एवं इष्टमित्रों में तथा तीसरा भाग अपने घरों में परिजनों के लिए रखना अनिवार्य है़ यदि गोस्त के वितरण में किसी प्रकार की गड़बड़ी हुई तो कुर्बानी नहीं होगी़
जेल के मुसलिम बंदी मांसाहारी भोजन से रहे वंचित : मंडलकारा में घोर अनियमितता को देखते हुए लगभग दो माह पूर्व जिला पदाधिकारी लोकेश कुमार सिंह ने मंडलकारा में कुछ अनियमितताओं को देख बंदियों के लिए उनके परिजनों द्वारा लाये जाने वाले पकवानों पर रोक लगाते हुए मंडलकारा के मुख्य द्वार पर पूर्व से तैनात कारा पुलिस एवं सैफ के जवानों के अतिरिक्त विशेष पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी़ उक्त बल के जांचोपरांत सूखा भूजा, चूड़ा एवं सत्तू सहित बिस्कुट, मिक्चर आदि बंदियों के लिए देने की अनुमति दी जाती रही़ इधर मंगलवार को मुसलिम समुदाय के महान पर्व बकरीद के लिए परिजनों द्वारा प्रसाद के रूप में लाये गये मांस पर रोक लगा दी गयी उधर जेल अधीक्षक रमेश कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा बाहर से पक्का मांस पर रोक है तो दूसरी तरफ जेल मेनू में बकरीद पर्व में ही भी भोजन में मांस देने के लिए अंकित नहीं किया गया है़ जिसको लेकर लगभग 350 मुस्लिम बंदी मांसाहारी भोजन से वंचित रह गये़
लौरिया : थाना परिसर में त्याग व बलिदान के पर्व ईद उल अजहा के अवसर पर थानाध्यक्ष अरूण कुमार के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया़ वहीं थाना परिसर में करीब दो दर्जन से अधिक पेड़ लगा चुके दारोगा अनिल कुमार सिंह ने बताया कि वृक्ष लगाने से पर्यावरण स्वच्छ रहेगा़
सिकटा: मुसलिम भाईयों ने नमाज अदा करते हुए आपसी सौहार्द के साथ बकरीद मनाया. इस दौरान संबंधित थाना के पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था में चुस्त-दुरूस्त रही़
पर्व को ले तैनात रही पुलिस: मझौलिया ़ थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के ईदगाहों व मसजिदों में बकरीद की नमाज मंगलवार को कड़ी प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था के बीच की गयी़ इस दौरान लोगों ने एक-दूसरे को बकरीद की बधाई दी़ इस मौके पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर सुरक्षा का कमान प्रभारी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने संभाले रहे़
विगत एक सप्ताह से मुसलिम समुदाय के लोग मसजिद एवं ईदगाहों को संजाने में लगे रहे़ विभिन्न स्थलों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी अहले सुबह से ही नमाज अदा करने के समय तक डटे हुए थे़
