बाइक की ठाेकर से महिला की मौत

गौनाहा : थाना क्षेत्र के गौनाहा-नरकटियागंज मुख्य पथ पर परसा गांव के ब्रह्म स्थान के समीप सोमवार की शाम बाईक की ठोकर से महिला की मौत हो गयी. मृतक महिला परसा के चंदन यादव की पत्नी लिलावती देवी बतायी गयी है. घटना के बावत बताया जाता है कि लिलावती देवी सोमवार को आधार कार्ड बनवाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2016 4:40 AM

गौनाहा : थाना क्षेत्र के गौनाहा-नरकटियागंज मुख्य पथ पर परसा गांव के ब्रह्म स्थान के समीप सोमवार की शाम बाईक की ठोकर से महिला की मौत हो गयी. मृतक महिला परसा के चंदन यादव की पत्नी लिलावती देवी बतायी गयी है. घटना के बावत बताया जाता है कि लिलावती देवी सोमवार को आधार कार्ड बनवाने गयी थी.

आधार कार्ड बनवा कर अपने गांव परसा लौट रही थी. इसी बीच गौनाहा-नरकटियागंज मुख्य पथ परसा ब्रहृमस्थान के समीप विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही बाइक ने ठोकर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. बाइक सवार भागने में सफल रहा. घायल महिला को इलाज के लिए परिजनों ने गौनाहा पीएचसी में भर्ती कराया. महिला की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने एमजेके अस्पताल बेतिया रेफर कर दिया. जख्मी लिलावती की मौत इलाज के दौरान एमजेके अस्पताल में हो गयी.

अज्ञात वृद्ध की मौत :बेतिया ़ एमजेके अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार को एक वृद्ध की मौत हो गयी़ अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 20 दिन पूर्व उक्त वृद्ध को इलाज कराने के लिए कुछ लोगों ने भरती कराया था़ जहां इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया़ वहीं अब तक उसकी पहचान नहीं हुई़ इस संबंध में अस्पताल अधीक्षक डा़ एचएन झा ने बताया कि इसकी जानकारी नगर पुलिस को दी गयी है़

Next Article

Exit mobile version