योगापट्टी : नवलपुर थाना क्षेत्र के नवलपुर में गुप्त सूचना पर थानाध्यक्ष राजमणी ने छापेमारी कर 8पीएम का 26 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है़ गिरफ्तार नवलपुर निवासी अखिलेश यादव व दिनानाथ यादव दोनों पिता पलटू यादव है़ जिन्हें मंगलवार को जेल भेज दिया गया़ पुष्टि नवलपुर थानाध्यक्ष राजमणी ने की है़
बताया कि शराब कारोबारियों को किसी भी हाल में बक्सा नहीं जायेगा़
