मझौलिया में चार साल की बच्ची से दुष्कर्म, हालत नाजुक
बेतिया : मानवता को शर्मसार करते हुए पड़ोसी ने चार वर्षीय मासूम से दुष्कर्म किया. दुराचारी मासूम को सरेह में छोड़ कर फरार हो गया. पीड़िता की हालत नाजुक बनी हुई है. उसका इलाज चल रहा है. घटना मझौलिया थाने के बहुअरवा की बतायी गयी है. मझौलिया पुलिस मामला दर्ज करने में आनकानी कर रही […]
बेतिया : मानवता को शर्मसार करते हुए पड़ोसी ने चार वर्षीय मासूम से दुष्कर्म किया. दुराचारी मासूम को सरेह में छोड़ कर फरार हो गया. पीड़िता की हालत नाजुक बनी हुई है. उसका इलाज चल रहा है. घटना मझौलिया थाने के बहुअरवा की बतायी गयी है. मझौलिया पुलिस मामला दर्ज करने में आनकानी कर रही थी, इसकी सूचना पीड़िता के पिता ने एएसपी अभियान राजेश कुमार को दी.एएसपी के निर्देश पर पुलिस ने मामला दर्ज किया.
बताया जाता है कि बच्ची अपने दरवाजे पर खेल रही थी. इसी बीच पड़ोसी लालबाबू यादव का 16 वर्षीय पुत्र चॉकलेट का झांसा देकर मासूम को बहाल-फुसला कर गांव के सरेह में ले गया. उसके बाद आरोपी ने उसके साथ मुंह काला किया. आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. जख्मी हालत में मासूम अपने घर पहुंची. घटना की जानकारी मां-बाप को बतायी.