मंत्री खुर्शीद की हालत बिगड़ी, लाये गये पटना

बेतिया : गन्ना उद्योग मंत्री खुर्शीद आलम उर्फ फिरोज आलम की तबीयत मंगलवार को अचानक बिगड़ गयी. उन्हें पेट व सीने में दर्द की शिकायत पर एमजेके अस्पताल में भरती कराया गया, जहां उनकी नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया. डीएम लोकेश कुमार सिंह की पहल पर पटना से राज्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2016 5:58 AM
बेतिया : गन्ना उद्योग मंत्री खुर्शीद आलम उर्फ फिरोज आलम की तबीयत मंगलवार को अचानक बिगड़ गयी. उन्हें पेट व सीने में दर्द की शिकायत पर एमजेके अस्पताल में भरती कराया गया, जहां उनकी नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया. डीएम लोकेश कुमार सिंह की पहल पर पटना से राज्य सरकार की ओर से हेलीकॉप्टर (एयर एंबुलेंस) उपलब्ध कराया गया, जिससे मंत्री को एमजेके अस्पताल के चिकित्सक की निगरानी में पटना भेजा गया.
बताया जाता है कि मंत्री खुर्शीद आलम पार्टी की एक बैठक में भाग ले रहे थे. बैठक के बाद जैसे ही वह अपने बेतिया आवास पर जाने के लिए तैयार हुए. अचानक साथ में मौजूद पार्टी के वरिष्ठ साथियों से सीने एवं पेट में दर्द होने की शिकायत की. अस्पताल ले जाने की बात कही. तत्काल उन्हें एमजेके अस्पताल में भरती कराया गया. जहां अस्पताल अधीक्षक डाॅ एचएन झा की देखरेख में मंत्री की चिकित्सा शुरू हुई. इसी दौरान मंत्री की विभिन्न प्रकार की जांच की गयी. जांच के दौरान इसीजी रिपोर्ट समान्य पायी गयी. ब्लड शुगर सामान्य से अधिक था.
अधीक्षक ने बताया कि मंत्री की पित्त की थैली में पूर्व से ही पथरी की शिकायत है. खाली पेट रहने व पथरी के कारण उनका अचानक स्वास्थ्य बिगड़ गया है. बेहतर चिकित्सा के लिए पटना रेफर कर दिया गया. मंत्री की तबीयत खराब होने की सूचना पर विधान पार्षद सतीश प्रसाद, अजा-अजजा आयोग के सदस्य नंदकिशोर चौधरी, डीएम लोकेश कुमार सिंह, एसपी विनय कुमार, सीएस डाॅ अनिल कुमार सिन्हा, एसीएमओ डाॅ अशोक कुमार चौधरी, सहायक एसीएमओ डाॅ अरुण कुमार सिन्हा, गन्ना उद्योग विभाग के अधिकारी सहित अन्य शुभचिंतक अस्पताल पहुंचे.
आइजीआइएमएस में भरती
पटना. गन्ना उद्योग मंत्री खुर्शीद को आइजीआइएमएस में शाम छह बजे भरती कराया गया. चिकित्सा अधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि मंत्री की स्थिति स्थिर बनी हुई है. उनकी गहन जांच की जा रही है.
मंत्री का इलाज कर रहे अपर चिकित्सा पदाधिकारी सह जीआइ सर्जरी के विभागाध्यक्ष मनीष मंडल ने बताया कि प्रथम दृष्टया उनके गॉलब्लाडर में स्टोन की शिकायत पायी गयी है. इसके बाद उनके रक्त के नमूने की जांच की गयी जिसमें पैंक्रियाइटिस की शिकायत पायी गयी है.मंत्री के फेफड़े में भी संक्रमण की शिकायत है. संस्थान के आसीयू के बेड नंबर एक पर भरती इलाज जारी है.

Next Article

Exit mobile version