सरकार के सामने सवालों की बछौर
रखी अपनी बात. गौनाहा में सभी विभागों के अफसरों की मौजूदगी में लगा जन शिकायत शिविर अपनी फरियाद को लेकर कलेक्ट्रेट व एसपी दफ्तर का चक्कर काटने वाले लोगों के लिए यह पहला मौका था जब अफसर उनके प्रखंड में मौजूद थे़ सामने पूरे जिले की सरकार थी़ लिहाजा लोगों ने जमकर सवालों की बौछार […]
रखी अपनी बात. गौनाहा में सभी विभागों के अफसरों की मौजूदगी में लगा जन शिकायत शिविर
अपनी फरियाद को लेकर कलेक्ट्रेट व एसपी दफ्तर का चक्कर काटने वाले लोगों के लिए यह पहला मौका था जब अफसर उनके प्रखंड में मौजूद थे़ सामने पूरे जिले की सरकार थी़ लिहाजा लोगों ने जमकर सवालों की बौछार की़ फरियाद की़ शिकायतें सुनाई और सुझाव भी दिये़ उम्मीद भी जताई कि अब उनके मामले शायद निपट सके.
गौनाहा/बेतिया : गौनाहा में 27 को प्रस्तावित जदयू की सभा को लेकर बुधवार को स्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर में जन शिकायत शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें डीएम एसपी को छोड़ जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. शिविर में प्रखंड के विभिन्न पंचायतो से आये लोगो ने अपनी शिकायते दर्ज करायी. कई मामलो का तो ऑन द स्पॉट डिस्पोजल कर दिया गया. जबकि अन्य मामलो में अधिकारियों ने समाधान का भरोसा दिलाया.
राज्य सरकार के निर्देश पर आयोजित इस जनशिकायत शिविर में बिना बिजली बिल आने की शिकायत से लेकर विद्यालयो में संचालन में अनियमितता व वृद्घा पेंशन नही मिलने की शिकायत तक की गयी. शिविर में हीं अचानक मामला उस समय गरम हो गया जब जदयू की महिला नेता प्रेमशीला देवी ने उप विकास आयुक्त एवं एएसपी के सामने नरकटियागंज के बीडीओ पर एक महिला के साथ बदसलूकी का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की. हालाकि उप विकास आयुक्त ने आश्वासन दिया कि जांच कर कार्रवाई अवश्य की जायेगी.
अच्छी पहल, कम होगा बोझ, 16 को रामनगर में प्रस्तावित है शिविर
स्पोटर्स किट वितरण करते एएसपी व शिविर में लगी फरियादियों की भीड़.
416 शिकायतों का प्रमुखता से होगा निपटारा
शिविर में विभिन्न विभागो के काउंटर पर करीब 416 आवेदन आये. जिसमें सबसे ज्यादा नि:शक्तता प्रमाण पत्र प्राप्त करने के आवेदन थे. डीडीसी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि कुछ मामलों का निपटारा कराया गया़ शेष मामलों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को सौंप दी गई़ प्रमुखता के साथ इन सभी मामलों का निपटारा कराया जायेगा़ लापरवाही मिली तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होगी़
िशविर में पुलिस ने बांटे 500 बच्चों के बीच स्कूली किट
गौनाहा में आयोजित जनशिकायत शिविर के दौरान सामुदायिक पुलिसिंग के तहत पुलिस की ओर से प्रखंड क्षेत्र के स्कूली बच्चों के बीच स्कूल बैग का वितरण किया गया. इन स्कूली बच्चो के बीच उप विकास आयुक्त राजेश मीणा , एएसपी अभियान राजेश कुमार, एसडीपीओ अमन कुमार ने करीब 500 बच्चो के बीच स्कूली बैग का वितरण किया. इसमें मटियरिया, गौनाहा, सहोदरा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवो के बच्चे शामिल थे. मौके पर गौनाहा मटियरिया, सहोदरा थानाध्यक्ष आदि भी मौजूज थे़ इसके अलावें दो किक्रेट, एक फुटबाल व एक वॉलीवाल टीम को पुलिस की ओर से स्पोर्ट किट सौंपा गया़
कितने आये मामले
विभाग शिकायतों की संख्या
वृद्धा, विधवा व नि:शक्तता 100
पुलिस विभाग, मनरेगा शून्य
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग शून्य
श्रम विभाग शून्य
आपूर्ति विभाग 02
इंदिरा आवास, जिला पंचायती सुझाव
बैंक 01
बिजली विभाग 12
जन्म मृत्यु निवारण केन्द्र 15
समेकित बाल विकास परियोजना 01
अंचल 30
चिकित्सा 350
शिक्षा विभाग 05