रामनगर में दंगल के दौरान जमादार की वरदी फाड़ी
रामनगर : दंगल के दौरान उग्र ग्रामीणों ने गोबर्धना थानाध्यक्ष के साथ हाथापायी की. वहीं, एक जमादार की वरदी भी फाड़ दी. घटना मंगलवार शाम की है. हालांकि पुलिस वरदी फाड़ने व मारपीट की घटना से इनकार कर रही है. पुलिस ने मामले में मेला समिति के अध्यक्ष के बयान पर तीन पहलवानों समेत एक […]
रामनगर : दंगल के दौरान उग्र ग्रामीणों ने गोबर्धना थानाध्यक्ष के साथ हाथापायी की. वहीं, एक जमादार की वरदी भी फाड़ दी. घटना मंगलवार शाम की है. हालांकि पुलिस वरदी फाड़ने व मारपीट की घटना से इनकार कर रही है. पुलिस ने मामले में मेला समिति के अध्यक्ष के बयान पर तीन पहलवानों समेत एक दर्जन अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है.
बताया जाता है कि गोबर्धना थानाक्षेत्र के सेवरही कुटी पर कंस बध मेला में हर साल की तरह इस साल भी दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. मेला समिति के अध्यक्ष हरेंद्र चौधरी ने इसके लिए पुलिस से अनुमति भी ली थी. दंगल देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग इकठ्ठा हुए थे. शाम को जैसे ही दंगल शुरू हुआ. दंगल देखने वाले लोग अखाड़े की ओर बढ़ने लगे. भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस वहां पहुंची और लोगों को पीछे धकेलने लगी. तभी गोबर्धना थानाध्यक्ष उपेंद्र महतो सादा ड्रेस में पहुंचे. उनके हाथ में डंडा था, जिससे वे हल्का बल प्रयोग करते हुए लोगों को पीछे कर रहे थे.
मेला में भगदड़ मच गयी. भगदड़ में मेला में आये दुकानदारों का भी काफी नुकसान हुआ. लोगों को हटाने के क्रम में एक पहलवान को भी डंडा लग गया, जिसका उसने विरोध किया. इसके बाद पहलवान के समर्थक व दंगल देखने आये लोग पुलिस पर टूट पड़े. इसमें थानेदार के साथ अन्य पुलिस कर्मियों को भी चोटें आयी. घटना में एक जमादार की
दंगल के दौरान
वरदी भी फट गयी.
थानाध्यक्ष उपेंद्र महतो ने बताया कि प्राथमिकी में पहलवान मनीष कुमार यादव, मोस्तकीम पहलवान व रंजीत यादव को नामजद करते हुए 12 अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है. इन पर दंगल के दौरान हंगामा करने व रंगदारी करने सहित कई अन्य आरोप लगाये गये हैं.
ग्रामीणों व थानेदार में हाथापायी
तीन पहलवानों समेत 12 अज्ञात पर प्राथमिकी
थानाध्यक्ष के बल प्रयोग करने
से मची भगदड़
पहलवान को पुलिस का डंडा लगने के बाद बिगड़ी बात