48 घंटे बाद मिला गंडक में डूबे दोनों किशोरों का शव
बेितया/बैरिया : प्रखंड के बथना घाट के पास शुक्रवार को नहाने के दौरान लापता हुए दोनों किशोरों के शव को बरामद कर लिया गया है. रविवार को आयी एसडीआरएफ की टीम ने दोनों किशोरों के शव को नदी में से निकाला. ललन का शव गंडक नदी के मंशा दूबे पटखौली स्थित तीन नंबर घाट के […]
बेितया/बैरिया : प्रखंड के बथना घाट के पास शुक्रवार को नहाने के दौरान लापता हुए दोनों किशोरों के शव को बरामद कर लिया गया है. रविवार को आयी एसडीआरएफ की टीम ने दोनों किशोरों के शव को नदी में से निकाला.
ललन का शव गंडक नदी के मंशा दूबे पटखौली स्थित तीन नंबर घाट के पास से बरामद किया गया जबकि रजनीश कुमार का शव शिवराजपुर के समीप से बरामद किया गया.
शुक्रवार को मंशा दूबे पटखौली निवासी राजेश्वर पाण्डेय का पुत्र रजनीश पाण्डेय व ललन यादव अपने दो अन्य साथियों के साथ नदी में नहाने के लिए गये हुए थे ़ इसी दौरान चारों डूबने लगे. अन्य दो किशोरों को समीपवर्ती लोगों ने बचा लिया लेकिन रजनीश व ललन लापता हो गये. ग्रामीणों ने स्थानीय गोताखोरो की सहायता से लापता किशोरो को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन सफलता नही मिली.
इस बीच प्रशासनिक पहल पर अंचलाधिकारी अभिषेक आंनद के देखरेख में पटना से आयी एसडीआरएफ की टीम रविवार को नदी में उतरी. जहां से दोनो किशोरो केशव को खोज निकाला गया. पुलिस ने बताया कि दोनों के शवों को कब्जे में लेकर अग्रेतर कार्रवाई आंरभ की गयी है.
दोनों शुक्रवार को गंडक नदी में गये थे साथियों के साथ नहाने
नहाने के क्रम में गहरे पानी में चले जाने से दोनों डूब गये थे