शहाबुद्दीन पर लगाएं सीसीए
धरना . राजग ने दिया दो जगहों पर एक दिवसीय धरना, कहा रिहाई ठीक नहीं नरकटियागंज : मो़ शहाबुदीन को जेल से रिहाई कराने मे सरकार की मदद्गार नीति उजागर हुई है़ नीतीश सरकार बिहार की जनता के साथ धोखा कर रही है़ यें बातें सोमवार को प्रखण्ड परिसर मे आयोजित एक दिवसीय धरना को […]
धरना . राजग ने दिया दो जगहों पर एक दिवसीय धरना, कहा रिहाई ठीक नहीं
नरकटियागंज : मो़ शहाबुदीन को जेल से रिहाई कराने मे सरकार की मदद्गार नीति उजागर हुई है़ नीतीश सरकार बिहार की जनता के साथ धोखा कर रही है़ यें बातें सोमवार को प्रखण्ड परिसर मे आयोजित एक दिवसीय धरना को संबोधित करते हुए वाल्मीकिनगर सांसद सतीश चन्द्र दुबे ने कही़ उन्होंने कहा कि बिहार मे फिर से जंगल राज आ गया है़ इसका उदाहरण बिहार मे बढ रहे अपराध एवं भष्ट्राचार है़
धरना पर बैठे राजग कार्यकर्ताओं ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को बिहार के राज्यपाल के नाम एक पत्र दिया है़ जिसमे बताया गया है कि सुबे के मुखिया नीतीश कुमार बिहार की जनता की चिंता छोड़ अन्य राज्यों मे घुम रहे है़ बिहार अपरधियों का गढ बनता जा रहा है़ शहाबुदीन जैसे कुख्यात अपराधी पर सी़सी़ए़ लगाने तथा अविलंब शहाबुदीन की जमानत रद्द करने की मांग की गयी है़
धरना की अध्यक्षता भाजपा ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष रंजन ओझा एवं संचालन राजेश जायसवाल ने किया़ धरना को पूर्व विधायक प्रत्याशी रेणु देवी, प्रखण्ड प्रमुख सुशीला देवी, सांसद प्रतिनिधि अर्जुन सोनी, कृष्णा प्रसाद देवी लाल, शिव कुमार सिंह, मुन्ना पासवान आदि ने संबोधित किया़ वही दूसरी तरफ नगर के शहिद चौक पर राष्ट्रीय जन तांत्रिक गठबंधन द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के कार्यक्रम आयोजित किया गया़ भाजपा के विधान पार्षद लाल बाबू प्रसाद ने कहा कि सुशासन की सरकार में बिहार मे अपराध चरण सीमा पर पहुंच गया है़ शहाबुद्दीन से जुड़े मामलों की सुनवाई बिहार से बाहर हो़ जिससे शहाबुद्दीन को निष्पक्ष सजा मिलेगी़ धरणा की अध्यक्षता भाजपा के नगर अध्यक्ष पिन्टू कुमार गुप्ता एवं संचालन हरिशंकर प्रसाद ने किया़ कार्यक्रम को संबोधित करने वाले मे मुनिलाल राम, मंजित वर्मा, कृष्णा पासवान, अफरोज अख्तर, अमित बनर्जी, अखिलेश राज शामिल रहे़ इस दौरान मौके पर वर्मा प्रसाद, सागर श्रीवास्तव, राजेश प्रसाद, अर्जुन सर्राफ, बड़ेलाल, कन्हैया प्रसाद, सुनील साह, मेहीलाल प्रसाद आदि उपस्थित रहे़