अस्पताल में चलेगा ऑपरेशन बिचौलिया, होगी प्राथमिकी

बिचौलियों को चिन्हित करने के लिए प्राचार्य ने चिकित्सकों की गठित की टीम टीम की रिपोर्ट के आधार पर चिन्हित बिचौलियों के खिलाफ दर्ज करायी जायेगी प्राथमिकी बेतिया : मेडिकल कॉलेज सह एमजेके अस्पताल में मरीजों को दलालों से मुक्ति मिलेगी. बिचौलियों पर अब कॉलेज प्रशासन सह अस्पताल प्रशासन कार्रवाई करेगी. इसको लेकर कॉलेज प्रशासन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2016 6:18 AM

बिचौलियों को चिन्हित करने के लिए प्राचार्य ने चिकित्सकों की गठित की टीम

टीम की रिपोर्ट के आधार पर चिन्हित बिचौलियों के खिलाफ दर्ज करायी जायेगी प्राथमिकी
बेतिया : मेडिकल कॉलेज सह एमजेके अस्पताल में मरीजों को दलालों से मुक्ति मिलेगी. बिचौलियों पर अब कॉलेज प्रशासन सह अस्पताल प्रशासन कार्रवाई करेगी. इसको लेकर कॉलेज प्रशासन ने चिकित्सकों की एक टीम गठित की है.
टीम को बिचौलियों को चिन्हित कर उसका रिपोर्ट कॉलेज प्रशासन को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. कॉलेज के प्राचार्य डाॅ राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि लगातार बिचौलियों द्वारा मरीज व उनके परिजनों को परेशान करने की शिकायत मिली रही है. शिकायत के आधार पर एक टीम गठित की गयी है.
टीम की रिपोर्ट के बाद कॉलेज सह अस्पताल परिसर में ओपीडी में रहने वालों बिचौलियों पर शिकंजा कसा जायेगा. अगर वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं,तो उनके खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. अस्पताल परिसर में स्वच्छ वातावरण व मरीजों के शोषण से बचाया जा सके. अस्पताल परिसर में असामाजिक तत्व व बिचौलियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए पुलिस अधीक्षक को भी पत्र लिखा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version