हटेगा मुख्य सड़क, नाले सहित अन्य जगहों से लैब टेक्नीशियन पर हमला कर किया घायल
बेतिया : टेक्नीशियन आतिफ हुसैन पर कतिपय तत्वों ने हथियार के बल पर हमला कर दिया. इस दौरान हमलावरों ने टेक्नीशियन को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गये. लैब टेक्नीशियन ने घटना की लिखित शिकायत अस्पताल अधीक्षक डाॅ एचएन झा से की. मामले को गंभीरता लेते हुए अधीक्षक ने लैब टेक्नीशियन […]
बेतिया : टेक्नीशियन आतिफ हुसैन पर कतिपय तत्वों ने हथियार के बल पर हमला कर दिया. इस दौरान हमलावरों ने टेक्नीशियन को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गये. लैब टेक्नीशियन ने घटना की लिखित शिकायत अस्पताल अधीक्षक डाॅ एचएन झा से की.
मामले को गंभीरता लेते हुए अधीक्षक ने लैब टेक्नीशियन के आवेदन पर नगर थाने को प्राथमिकी करने का निर्देश दिया है. नगर थानाध्यक्ष विमलेन्दु कुमार ने बताया कि लैब टेक्नीशियन के आवेदन के आलोक में मामले की जांच की जा रही है.
जांच कर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. लैब टेक्नीशियन ने आवेदन में बताया है कि लैब टेक्नीशियन अस्पताल कक्ष में जांच कर रहे थे. जांच के दौरान काफी भीड़ थी. भीड़ को लैब टेक्नीशियन बारी-बारी से आने की बात कही. इसी बीच भीड़ में खड़े एक आदमी ने विरोध करना शुरू कर दिया. इसको लेकर लैब टेक्नीशियन व अज्ञात के बीच खूब तू-तू, मैं-मैं हुई. उसके बाद आरोपी 8-10 लोगों के साथ कट्टा लेकर आया. कट्टा का भय दिखाते हुए उसके साथ आये लोगों ने टेक्नीशियन से मारपीट करने लगे. विरोध करने पर सभी आरोपी जान मारने की धमकी देकर फरार हो गये.
मारपीट
जल्दी जांच नही ंकरने पर आठ-दस लोगों ने की मारपीट
टेक्नीशियन ने अधीक्षक को दिया आवेदन, अधीक्षक ने नगर थाने को दिया प्राथमिकी करने का निर्देश