profilePicture

टूटेगा छज्जा, तोड़ी जाएंगीं सीढ़ियां

कवायद . अब शहर में नप चलायेगी अतिक्रमण ड्राइव अभियानप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2016 6:19 AM

कवायद . अब शहर में नप चलायेगी अतिक्रमण ड्राइव अभियान

शहर को नप प्रशासन अतिक्रमण मुक्त करायेगा. अतिक्रमण कर बने छज्जे, सीढ़ी आदि भी टूटेंगे. इसके अलावे मुख्य सड़क व नालों से भी अतिक्रमण हटेगा. 21 सितंबर से अतिक्रमण ड्राइव अभियान चलेगा. एक वरीय व तीन सहायक दंडाधिकारियों को अतिक्रमण हटाने के समय तैनात रहेंगे.
बेतिया : अब शहर को अतिक्रमण मुक्त व स्वच्छ बनाने के दिशा में नगर परिषद प्रशासन की ओर से पहल शुरू कर दी गयी है. नप प्रशासन इसके लिए 21 सितंबर से अतिक्रमण ड्राइव अभियान चलायेगा.
अभियान के दौरान मुख्य सड़क से लेकर गली-मोहल्लों के सड़कों से अतिक्रमण हटेगा हीं. नालों को भी अतिक्रमण से मुक्ति दिलायी जायेगी. नालों से अतिक्रमण हटाये जाने से शहर में हल्की बारिश के बाद जल जमाव की समस्या से निजात मिल जायेगा. इसके अलावे मकान के छज्जे व सड़क को अतिक्रण कर हुए सीढ़ी निर्माण को अभियान के दौरान तोड़ा जायेगा. यह अभियान लगातार चलेगा. जब तक चलेगा जब तक शहर को अतिक्रमण से मुक्ति नहीं दिलायी जा सके.
रहेंगे दंडाधिकारी मौजूद
शहर में अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी तरह की बाधा व पेंच नहीं फंसे, इसको लेकर नगर परिषद प्रशासन की ओर से इसबार पूरी तैयारी की गयी है. अतिक्रमण ड्राइव अभियान के दौरान नप के पदाधिकारी व कर्मियों के अलावे एक वरीय दंडाधिकारी सहित तीन सहायक दंडाधिकारी मौजूद रहेंगे. इसके अलावे पुलिस पदाधिकारी व जवान में मौजूद रहेंगे.
अतिक्रमणकारियों को नप कर चुका है सूचित
नप प्रशासन की ओर से शहर में अतिक्रमण जमाये लोगों को बार-बार सूचना दिया गया है. लेकिन अतिक्रमणकारी नप प्रशासन के सूचना के बाद भी अतिक्रमण हटाने में किसी तरह की रूची नहीं ले रहे हैं. नप प्रशासन ने अतिक्रमकारियों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए अब कार्रवाई के मूड में आ गया है. सूचना के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाने वालों के खिलाफ नप प्रशासन अब सख्ती बरतेगा.
शहर को हर हाल में अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. इसको लेकर 21 सितंबर को अतिक्रमण ड्राइव अभियान चलाया जायेगा. अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी तरह की बाधा उत्पन्न नहीं हो, इसके लिए दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
विपिन कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद बेतिया

Next Article

Exit mobile version