हरनाटांड़ के गांव में घुसा तेंदुआ, दहशत में ग्रामीण
हरनाटांड़ : मदनपुर वन क्षेत्र के जंगल से निकलकर बुधवार की रात एक तेंदुआ हरनाटांड़ के गांवों में पहुंच गया. तेंदुए को देख लोगों में भगदड़ मच गयी. ग्रामीणों के घंटों हो-हल्ला व आग जलाने के बाद तेंदुआ जंगल की तरफ भाग गया. जब तेंदुआ गांव में घुसा, उस समय गर्मी के कारण रामपुर बगीचा […]
हरनाटांड़ : मदनपुर वन क्षेत्र के जंगल से निकलकर बुधवार की रात एक तेंदुआ हरनाटांड़ के गांवों में पहुंच गया. तेंदुए को देख लोगों में भगदड़ मच गयी. ग्रामीणों के घंटों हो-हल्ला व आग जलाने के बाद तेंदुआ जंगल की तरफ भाग गया. जब तेंदुआ गांव में घुसा, उस समय गर्मी के कारण रामपुर बगीचा टोला, हाजरा टोला गांव में लोग टहल रहे थे. इसी दौरान अचानक तेंदुआ दिखाई दिया. लोग भाग कर एक घर में छुप गये
हरनाटांड़ के गांव
आग जला व लाठी डंडा और टिन का डब्बा बजाते हुए सड़क पर आये. इसके बाद तेंदुआ गांव से जंगल की तरफ भागा. घटना के बाद लोग दहशत के कारण पूरी रात सो नहीं सके. रात में ही लोगों ने वनकर्मियों को सूचित किया, लेकिन कोई वनकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा.
एक सप्ताह से दिख रहा है तेंदुआ बता दें कि लगभग एक हफ्ते से तेंदुआ जंगल से भटकर गांव में दिखाई देता रहता है. उसने कई पालतू जानवर बकरी, सुअर व कुत्तों को भी अपना शिकार बना चुका है. ग्रामीण बदरी बीन, हीरा पासवान, विधायक बीन, अजय कुमार, नंदलाल ठाकुर, रमेश बीन व अशोक निषाद आदि ने बताया कि ग्रामीण दहशत में हैं.
सूचना पर भी नहीं आते वनकर्मी तेंदुए के दिखने की जानकारी कई बार वनक्षेत्र कार्यालय को दी गई है, लेकिन वन विभाग का ध्यान इस तरफ नहीं है. हम लोग रात के समय अपने जान-माल की सुरक्षा को लेकर चिंतित रहते हैं. डर से पूरी रात जाग कर काटनी पड़ती है. वहीं, मदनपुर वनक्षेत्र के प्रभारी वनपाल संतोष कुमार ने बताया कि तेंदुए के बार-बार दिखने की सूचना गांव वालों ने दी है. रात में वनकर्मी को तेंदुए की हर गतिविधि पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है. वनकर्मियों की गश्ती के दौरान रामपुर गांव के सरेह के पास तेंदुए का पग मार्ग पाया गया है.
रतजगा करते रहे
गांव के लोग
आग जलाने व शोर करने पर
जंगल की ओर भागा तेंदुआ