तीन शराबी गिरफ्तार
बेतिया : स्थानीय एम जे के अस्पताल स्थित प्रसुति वार्ड में सोमवार को पैंथर मोबाईल जवानों ने तीन शराबियों को गिरफ्तार कर लिया. नशे में धूत तीनों युवकों को नगर पुलिस को सौंप दिया गया. गिरफ्तार युवकों की पहचान बसवरिया के नरेश कुमार अमित साह व गोपी पटेल के रुप में की गयी है. तीनों […]
बेतिया : स्थानीय एम जे के अस्पताल स्थित प्रसुति वार्ड में सोमवार को पैंथर मोबाईल जवानों ने तीन शराबियों को गिरफ्तार कर लिया. नशे में धूत तीनों युवकों को नगर पुलिस को सौंप दिया गया.
गिरफ्तार युवकों की पहचान बसवरिया के नरेश कुमार अमित साह व गोपी पटेल के रुप में की गयी है. तीनों की मेडिकल जांच करायी गयी. पुलिस ने बताया कि इनके द्वारा प्रयुक्त बाइक को जब्त भी कर लिया गया है.