कलाकार गिरफ्तार कार्रवाई . वायरल की पत्नी की अश्लील तसवीर
बेतिया : पत्नी के भाई के पास उसका अश्लील तसवीर भेजने व वायरल करने को लेकर में भोजपुरी सिने कलाकार राकेश कुमार गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है़ पुिलस के अनुसार राकेश पर अपनी पत्नी को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने, पत्नी के भाई के मोबाइल फोन पर अश्लील तसवीर भेजने […]
बेतिया : पत्नी के भाई के पास उसका अश्लील तसवीर भेजने व वायरल करने को लेकर में भोजपुरी सिने कलाकार राकेश कुमार गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है़
पुिलस के अनुसार राकेश पर अपनी पत्नी को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने, पत्नी के भाई के मोबाइल फोन पर अश्लील तसवीर भेजने व सोशल साइट पर वायल करने करने की धमकी देने का आरोप है़ राकेश को सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है़
बताया जाता है कि शहर के लादूराम गोला के रहने वाले भोजपुरी सिने कलाकार राकेश कुमार गुप्ता ने वर्ष 2015 में चनपटिया की एक लड़की को शादी के मंडप से भागा कर प्रेम-विवाह कर लिया़ उसके बाद दोनों पति-पत्नी के रूप में रहने लगे़
इसी बीच उसकी पत्नी गर्भवती हो गयी़
पत्नी के गर्भवती होने पर वह उसके साथ मारपीट व प्रताड़ित करने लगा़ जब पत्नी ने पुलिस में शिकायत करने की बात कही, तो आरोपी पति राकेश ने उसका अश्लील तसवीर उसके छोटे भाई के मोबाइल पर भेज दिया़ साथ ही धमकी दिया कि पत्नी के तसवीर को सोशल मीडिया पर वायरल कर देने की धमकी दी़ पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरोिपत पति राकेश को गिरफ्तार कर लिया.
2015 में चनपटिया की युवती को भगा कर किया था प्रेम-विवाह
गर्भवती होने पर पत्नी से करता था मारपीट
विरोध करने पर पत्नी की अश्लील तसवीर भेज बदनाम करने की दी थी धमकी