चंदा वसूलने को ले पथराव सरपंच को जमकर धुना

विवाद . लौरिया थाना के बनकटवा गांव का मामला मौके पर पहुंची लौरिया व शनिचरी पुलिस व घायल मुखिया पुत्र राजूबाबू राम. मुखिया पुत्र के चंदा नहीं देने पर कहासुनी के बाद हुए विवाद में सरपंच को बनाया बंधक मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच-बचाव कर सरपंच को कराया मुक्त पंचायती में लौरिया सरपंच पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2016 5:04 AM

विवाद . लौरिया थाना के बनकटवा गांव का मामला

मौके पर पहुंची लौरिया व शनिचरी पुलिस व घायल मुखिया पुत्र राजूबाबू राम.
मुखिया पुत्र के चंदा नहीं देने पर कहासुनी के बाद हुए विवाद में सरपंच को बनाया बंधक
मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच-बचाव कर सरपंच को कराया मुक्त
पंचायती में लौरिया सरपंच पर लगा 15 हजार रुपये का जुर्माना
लौरिया : दुर्गा पूजा को लेकर सड़क पर वाहनों को रोक चंदा वसूलने के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया़ कहासुनी के बाद पथराव भी हुआ, जिसमें वाहन चालक सह बसवरिया पराउटोला के मुखिया पुत्र राजूबाबू राम को चोंट लग गई़ इसे देख पराउटोला के लोगों ने पूजा समिति के अध्यक्ष सह लौरिया सरपंच राहुल की जमकर धुनाई कर दी और बंधक बना लिया़ सूचना पर पहुंची पुलिस ने सरपंच को बंधक मुक्त कराया़ मामले में पंचायती भी हुई, इसमें सरपंच पर 15 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया़
जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह लौरिया दुर्गा पुजा समिति द्वारा सड़क पर चंदा वसूला जा रहा था. मौके पर समिति के अध्यक्ष सह लौरिया सरपंच राहुल कुमार मौजूद थे़ जो आने-जाने वाले वाहनों को रोक उनके चंदा वसूल रहे थे़ इसी दौरान बसवरिया पराउटोला के मुखिया का पुत्र राजूबाबू राम भी अपना वाहन लेकर लौरिया की तरफ जा रहा था़ समिति के लोगों ने इसकी गाड़ी चंदा वसूलने के लिए रोका़ चंदा की मांग को लेकर ही राजूबाबू राम के बीच समिति के लोगों से कहासुनी हो गयी़ मामला गाली-गलौज तक आ गया़ मारपीट भी हो गयी़ मुखिया पुत्र राजूबाबू राम पथराव से घायल हो गया और उसकी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गयी़
सरपंच की बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी़ इधर, मुखिया पुत्र के घायल होने की खबर पराउटोला के लोगों को लगी तो सभी इकट्टा होकर मौके पर आ पहुंचे और सरपंच राहुल कुमार व समिति के प्रदीप कुमार की धुनाई शुरू कर दी़ नाराज ग्रामीणों ने इन दोनों को बंधक भी बना लिया़ इसी बीच किसी ने इसकी सूचना लौरिया थाने पर दे दी़ मामले की गंभीरता को देखते हुए लौरिया व शनिचरी पुलिस तुरंत वहां पहुंची और नाराज ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सरपंच राहुल व विजय को बंधक मुक्त कराया़ इसके बाद मामले में पंचायती बैठाई गयी़ सुनवाई के बाद पंचों ने लौरिया सरपंच राहुल कुमार पर 15 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है, जिसे पराउटोला के मुखिया पुत्र को देना होगा़

Next Article

Exit mobile version