बेतिया में जमीन विवाद को लेकर चली गोली, तीन घायल

सिकटा (बेतिया) : गोपालपुर थाना क्षेत्र के कदमवा गांव में मंगलवार की देर शाम भूमि विवाद को लेकर गोली चली. घटना में गोली लगने से दो लोग घायल हो गये. घायलों में शेख अनवारुल (50), उनकी पत्नी जिनदून नेशा (45) व उनका भतीजा भोख उस्मान का पुत्र शेख नजिबुल्लाह (12) घायल हो गये. घटना की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2016 5:49 AM

सिकटा (बेतिया) : गोपालपुर थाना क्षेत्र के कदमवा गांव में मंगलवार की देर शाम भूमि विवाद को लेकर गोली चली. घटना में गोली लगने से दो लोग घायल हो गये. घायलों में शेख अनवारुल (50), उनकी पत्नी जिनदून नेशा (45) व उनका भतीजा भोख उस्मान का पुत्र शेख नजिबुल्लाह (12) घायल हो गये. घटना की सूचना मिलने पर गोपालपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन की. घायलों को इलाज के लिए एमजेके अस्पताल में भरती कराया.

एएसपी अभियान ने बताया कि घटना को लेकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश गोपालपुर पुलिस को दिया गया है. जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शेख अनवारुल रात करीब आठ बजे अपने दरवाजे पर बैठे थे.
बेितया में जमीन
इसी दौरान गांव के याकूब, मतलूब, इमाम हसन, बुचाई उर्फ कलामुदीन, उलाई, अब्दुल्लाह, अजफाक , भाहाबुदीन व मतबूल का साला हरवे हथियार के साथ लैस होकर दरवाजे पर आये. आते ही अनवारुल पर गोली चला दी. गोली अनवारुल के बायें हाथ व दाहिने पैर लगी. वहीं उनकी पत्नी को िसर व भतीजा को पैर में लगी है. घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपित मौके से फरार हो गये. पुलिस ने शेख अनवारुल का बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version