626 को दी गयी नौकरी चयन. देश के जाने माने संस्थानों में युवाओं को मिला अवसर

बेतिया : बिहार में गरीबी उन्मूलन के लिए चलायी जा रही सशक्त और महत्वाकांक्षी परियोजना जीविका के द्वारा गुरुवार को स्थानीय नगर भवन में रोजगार मेले का आयोजन किया गया़ जिसका उदघाटन उप विकास आयुक्त राजेश मीणा ने किया़ इस रोजगार मेला में पूरे देश भर के कई जाने माने संस्थानों ने भाग लिया़ केंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2016 3:32 AM

बेतिया : बिहार में गरीबी उन्मूलन के लिए चलायी जा रही सशक्त और महत्वाकांक्षी परियोजना जीविका के द्वारा गुरुवार को स्थानीय नगर भवन में रोजगार मेले का आयोजन किया गया़ जिसका उदघाटन उप विकास आयुक्त राजेश मीणा ने किया़

इस रोजगार मेला में पूरे देश भर के कई जाने माने संस्थानों ने भाग लिया़ केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही दीनदयाल कौशल विकास योजना के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के युवाओं को विभिन्न तरह के तकनीकी व गैर तकनीकी प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार प्रदान करने का कार्य विगत कुछ वर्षो से किया जा रहा है़ जिसकी देखरेख पूर्ण रुप से जीविका करती है़
इसी क्रम में जीविका पश्चिम चम्पारण के विभिन्न प्रखंडों में ग्रामीण युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार संबंधी सुविधाएं प्रदान करती आ रही है़ इस बार जिला स्तर पर एक वृहद रोजगार मेला का आयोजन कर ग्रामीण व शहरी युवाओं को उनकी क्षमता के अनुसार रोजगार प्रदान करने का सफल प्रयास किया गया़ रोजगार मेला में एसआईएस, वर्धमान, बालाजी, हॉप केयर, शिवशक्ति, नवभारत फर्टिलाइजर, स्कार्पिक्स, शंभु एग्रो एवं आइसीआईसीआई जैसे संस्थानों ने कुल 626 युवाओं को रोजगार प्रदान किया़
मेले में 2000 से अधिक अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया़ रोजगार मेला जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक गणेश पासवान, रोजगार प्रबंधक रितेश सुमुख की देखरेख में आयोजित किया गया़ मंच का संचालन प्रशिक्षण प्रबंधक मनोज कुमार गिरि द्वारा किया गया़ मौके पर चंद्रप्रभात, रितेश कुमार, मनोज कुमार गिरि, अरविन्द कुमार सिंह, प्रशांत कुमार, नरेश कुमार, कृष्ण मोहन सिंह रविन्द्र कुमार पासवान समेत अन्य भी मौजूद थे़
रोजगार मेले में 2000 से भी ज्यादा युवाओं ने आजमायी िकस्मत
जीविका की ओर से आयोजित किया गया रोजगार मेला

Next Article

Exit mobile version