बेतिया : चनपटिया प्रखंड की दक्षिणी घोघा पंचायत में मनरेगा योजना के कार्य में एक करोड़ रुपये का हेराफेरी की गयी है़ हेराफेरी के मामले में घोघा के रमेश कुमार मिश्र ने न्यायालय में परिवाद दायर किया है़
इसमें पूर्व मुखिया नन्हे मिश्र, विनय मिश्र, पूर्व मुखिया के चाचा हृदयानंद मिश्र, चनपटिया पीओ अतुल कुमार, मनरेगा जेई प्रभात मिश्र, चनपटिया मनरेगा के लेखापाल अरविन्द पांडेय, रोजगार सेवक गोविन्द कुमार श्रीवास्तव, सतीश, चनपटिया स्टेट बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक, तत्कालीन पोस्ट सहायक मास्टर, ग्रामीण बैंक घोघा चौक शाखा के तत्कालीन शाखा प्रबंधक को आरोपी बनाया गया है़
आरोपियों ने दक्षिणी घोघा पंचायत में वर्ष 2011 से 2016 तक मनरेगा योजना में मजदूरी भुगतान में करीब एक करोड़ का हेराफेरी किया गया है़ इसके तत्कालीन मुखिया नन्हे मिश्र ने सभी आरोपियों को मेल में लेकर मजदूरों के मजदूरी भुगतान के लिए जॉब कार्ड में भारी पैमाने पर हेराफेरी किया़ जॉब कार्ड हेराफेरी कर राशि की भुगतान करा लिया है़ सभी आरोपियों ने मुखिया को लाभ पहुंचाने के लिए राशि की हेराफेरी किया है़