मटियरिया पुलिस ने लांग रेंज पेट्रोलिंग के तहत किया गिरफ्तार,

दो दर्जन से अधिक हथियार हुए बरामद गौनाहा/बेतिया : बगहा के दोन में नक्सली हमले की साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है़ हमले की साजिश कर रहे तीन हार्डकोर नक्सलियों को मटियरिया थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है़ जिनपर आधा दर्जन हत्या व कई नक्सली हमले में शामिल होने का आरोप है़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2016 2:37 AM

दो दर्जन से अधिक हथियार हुए बरामद

गौनाहा/बेतिया : बगहा के दोन में नक्सली हमले की साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है़ हमले की साजिश कर रहे तीन हार्डकोर नक्सलियों को मटियरिया थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है़ जिनपर आधा दर्जन हत्या व कई नक्सली हमले में शामिल होने का आरोप है़ पुलिस ने इनकी निशानदेही पर करीब दो दर्जन से अधिक हथियार भी पुलिस ने बरामद की है़
एएसपी अभियान राजेश कुमार ने बताया कि नक्सली हमले की आशंक को लेकर वाल्मीकिनगर के क्षेत्रों में लांग रेंज पेट्रोलिंग अभियान चल रही है़ मटियरिया थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बड़हरवा गांव के दक्षिणी छोर पर गन्ने के खेत के समीप दुर्गम रास्ते में झाड़ी में कुछ नक्सली पनाह लिये हुए हैं.
सूचना पर रात में छापेमारी कर मौके से तीन नक्सली की गिरफ्तारी हुई़ इसमें बड‍़हरवा के सुखल मुसहर, सोहर मुसहर व पालक मुसहर शामिल है़ इन तीनों की गोलीबारी से करीब 20 लोग घायल हो चुके है़ इनके खिलाफ कई मामले दर्ज है़

Next Article

Exit mobile version