तस्कर को किया गया गिरफ्तार

वाल्मीकिनगर : सशस्त्र सीमा बल रमपुरवा सी कंपनी के अधिकारियों व जवानों ने रविवार को दिवा गश्ती के दौरान छह अदद शीशम की गुल्ली के साथ एक अपराधी को धर दबोचा. एसएसबी की भनक पांच अन्य अपराधी भागने मे सफल रहे. इस बावत एसएसबी निरीक्षक आलोक कुमार ने बताया कि मुख्यालय कमांडेंट अमित कुमार ठाकुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2016 2:39 AM

वाल्मीकिनगर : सशस्त्र सीमा बल रमपुरवा सी कंपनी के अधिकारियों व जवानों ने रविवार को दिवा गश्ती के दौरान छह अदद शीशम की गुल्ली के साथ एक अपराधी को धर दबोचा. एसएसबी की भनक पांच अन्य अपराधी भागने मे सफल रहे. इस बावत एसएसबी निरीक्षक आलोक कुमार ने बताया कि मुख्यालय कमांडेंट अमित कुमार ठाकुर के दिशा- निर्देश पर क्षेत्र में नियमित दिवा वव रात्रि गश्ती की जा रही है. उन्होंने बताया कि भेड़िहार टोला में वन अपराधी लकड़ी चिरान करने का प्रयास कर रहे है.

सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान पर छापामारी की गयी और छह अदद शीशम की गुल्ली, एक हाथ आरा के साथ एक अपराधी अशेषर चौधरी को गिरफ्तार किया गया. जब्त लकड़ी को कोतराहां वन विभाग को सौंप दिया गया. इस संबंध मे वाल्मीकीनगर रेंजर आरके सिंहा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी अशेषर चौधरी के फर्द बयान पर उमेश पासी, मोहन पाल, जीतेंद्र चौधरी, हजरत मियां, कासिम मियां सभी पिपराकुट्टी निवासी के विरूद्ध भारतीय वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत मे भेजने की प्रक्रिया जारी है.

इस मौके पर एसएसबी के निरीक्षक आलोक कुमार वहीं जवानों मे सुरज कुमार, भुवनेश्वर कुमार, विनोद कुमार, सत्यवीर, अशोक आदि शामिल रहे.

Next Article

Exit mobile version