आइसीयू में हुई चार नर्सों की तैनाती
बेतिया : स्थानीय एम जे के अस्पताल स्थित इंसेटिव केयर यूनिट के सफल संचालन एवं मरीजों पर सतत निगरानी रखने के लिए चार नर्सों की तैनाती करते हुए उनके ड्यूटी का रोस्टर तय कर दिया गया है. अस्पताल अधीक्षक डाॅ एच एन झा ने बताया कि सोमवार से शनिवार तक सुबह के आठ बजे से […]
बेतिया : स्थानीय एम जे के अस्पताल स्थित इंसेटिव केयर यूनिट के सफल संचालन एवं मरीजों पर सतत निगरानी रखने के लिए चार नर्सों की तैनाती करते हुए उनके ड्यूटी का रोस्टर तय कर दिया गया है. अस्पताल अधीक्षक डाॅ एच एन झा ने बताया कि सोमवार से शनिवार तक सुबह के आठ बजे से दोपहर दो बजे तक मनीषा मोरवेन, रविवार को नेहा कुमारी दोपहर दो से रात्रि आठ बजे तक गुरुवार को नेहा कुमारी शेष दिन रीना सिंहा, रात के आठ बजे से सुबह आठ बजे तक गुरुवार को नेहा कुमारी शेष दिन मीना सिंहा की ड्यूटी लगायी गयी है.
उन्होंने बताया कि इन कर्मियों को आईसीयू के लिए आवश्यक दवाओं , उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दे दिया गया है. अधीक्षक डाॅ झा ने दावा किया कि आईसीयू 4 अक्टूबर से सुचारु रुप से काम करना आंरभ कर देगा.