Loading election data...

घूस लेते महिला पर्यवेक्षिका गिरफ्तार

रामनगर(बगहा) : बाल विकास परियोजना कार्यालय आंगनबाड़ी सेविका के पति से घूस लेते महिला पर्यवेक्षिका को पटना से आयी निगरानी टीम ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. निगरानी की टीम जब महिला पर्यवेक्षिका को गिरफ्तार करने के लिए कार्यालय में घुसी, तो अन्य तीन पर्यवेक्षिकाएं भी दफ्तर में मौजूद थीं. निगरानी टीम का नेतृत्व कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2014 4:35 AM

रामनगर(बगहा) : बाल विकास परियोजना कार्यालय आंगनबाड़ी सेविका के पति से घूस लेते महिला पर्यवेक्षिका को पटना से आयी निगरानी टीम ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. निगरानी की टीम जब महिला पर्यवेक्षिका को गिरफ्तार करने के लिए कार्यालय में घुसी, तो अन्य तीन पर्यवेक्षिकाएं भी दफ्तर में मौजूद थीं.

निगरानी टीम का नेतृत्व कर रहे डीएसपी मो. जमीर ने बताया कि महिला पर्यवेक्षिका आशा कुमारी को आंगनबाड़ी सेविका के पति से 9000 हजार रुपये घूस लेते हुए पकड़ा गया है. तौलाहा पंचायत के सिगड़ी-मुड़िला गांव में अवस्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 110 की सेविका लालचुनी देवी से पोषाहार की पंजी सत्यापन के लिए 3 हजार रुपये प्रति माह की दर से रिश्वत की मांग की जा रही थी. सेविका के पति बलराम साह ने इसकी शिकायत निगरानी में दर्ज करायी थी. उसकी जांच की गयी तो मामला सत्य पाया गया.

निगरानी टीम में इंस्पेक्टर महेश कुमार, अरूण कुमार, महिला कांस्टेबल जया देवी समेत अन्य पुलिस के जवान शामिल थे. उधर, निगरानी की गिरफ्त में आयी महिला पर्यवेक्षिका आशा कुमारी जोर-जोर से चिल्ला रही थी. अपने को निदरेष बता रही थी. उसका कहना था कि इसके लिए सिस्टम दोषी है. निगरानी के अधिकारियों का कहना है कि कार्रवाई की जद में अन्य भी आ सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version