धुमनगर में जमीन आवंटित, जल्द होगा निर्माण

बेतिया : बगहा के बाद अब नरकटियागंज में भी जेल बनेगी़ इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है़ जेल के लिए नरकटियागंज के धूमनगर में जमीन भी मिल गयी है़ इसका प्रस्ताव भी तैयार हो चुका है़ इंतजार राशि मिलने की है़ इसके बाद निर्माण शुरू कर दिया जायेगा़ जेल अधीक्षक रमेश कुमार ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2016 5:39 AM

बेतिया : बगहा के बाद अब नरकटियागंज में भी जेल बनेगी़ इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है़ जेल के लिए नरकटियागंज के धूमनगर में जमीन भी मिल गयी है़ इसका प्रस्ताव भी तैयार हो चुका है़ इंतजार राशि मिलने की है़ इसके बाद निर्माण शुरू कर दिया जायेगा़

जेल अधीक्षक रमेश कुमार ने बताया कि नरकटियागंज में उपकारा निर्माण का प्रस्ताव है़
इसके लिए नरकटियागंज के अनुमंडल पदाधिकारी व अंचलाधिकारी से जमीन की मांग की गयी थी़ अब वहां से धुमनगर में जेल बनवाने के लिए जमीन का प्रस्ताव आया है़ इसके बाद जेल के निर्माण के लिए अन्य प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है़ जल्द ही निर्माण शुरू कर दिया जायेगा़
बेतिया व बगहा जेल में क्षमता से अधिक हैं कैदी
जिले के बेतिया में पहले से मंडल कारा व बगहा में उपकारा स्थापित है़ जहां क्षमता से अधिक कैदी हैं. इसको देखते हुए जेल प्रशासन अब नरकटियागंज में भी उपकारा खोलने की तैयारी में जुटा है़

Next Article

Exit mobile version