स्कूलों के निरीक्षण में सख्ती दिखायें जीविका दीदी
जायजा. उपविकास आयुक्त ने की जीविका की गतिविधियों की समीक्षा बेतिया : उप विकास आयुक्त राजेश मीणा ने जीविका समूह के बीच आयोजित बैठक में जीविका दीदी को प्रोत्साहित करते हुए कहा है कि विद्यालय के निरीक्षण की जिम्मेदारी को और भी सख्ती से निभाएं और किसी भी तरह की लापरवाही की सूचना मूझे दें. […]
जायजा. उपविकास आयुक्त ने की जीविका की गतिविधियों की समीक्षा
बेतिया : उप विकास आयुक्त राजेश मीणा ने जीविका समूह के बीच आयोजित बैठक में जीविका दीदी को प्रोत्साहित करते हुए कहा है कि विद्यालय के निरीक्षण की जिम्मेदारी को और भी सख्ती से निभाएं और किसी भी तरह की लापरवाही की सूचना मूझे दें. उन्होंने उक्त बातें जिले में गरीबी उन्मूलन के लिए चलाई जा रही परियोजना जीविका के अंतर्गत निर्मित आकाश जीविका संकुल स्तरीय संघ की महिलाओं से कहीं . श्री मीणा मझौलिया प्रखंड के लाल सरैया में जीविका से जुड़ी महिलाओं द्वारा चलाई जा रही सभी गतिविधियों की जानकारी लेने हेतु भ्रमण पर गए हुए थे .
जीविका द्वारा संचालित संकुल स्तरीय संघ की सदस्यों ने पूरे जोश के साथ अपने कार्यकलापों की जानकारी उप विकास आयुक्त को दी और अपने क्षेत्र में हो रहे सामाजिक परिवर्तन के बारे में बताया. संकुल स्तरीय संघ की अध्यक्ष ललिता देवी ने बताया कि किस तरह जीविका से जुड़कर उनके जीवन में और जीविका से जुडी हर महिला के जीवन में परिवर्तन आया और आज वो समाज की मुख्य धारा में पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलकर चल रहीं हैं .
हाल ही में बिहार सरकार ने सभी सरकारी विद्यालयों के निरीक्षण की जिम्मेदारी जीविका की महिलाओं को सौंपी है. जिसके तहत मझौलिया प्रखंड के सभी विद्यालयों के निरीक्षण हेतु जीविका की महिलाओं ने अपने स्तर पर एक निगरानी कमेटी का गठन किया है जो विद्यालयों की जांच कर रही हैं . श्री मीणा ने निगरानी कमेटी की महिलाओं से विद्यालयों की जानकारी ली और उन्हें यह निर्देश दिया कि निगरानी में कोई कोताही न बरतें और निगरानी के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही या अनियमितता की सूचना दें ताकि उचित कार्रवाई की जा सके .
भ्रमण के क्रम में श्री मीणा महिलाओं के द्वारा संचालित मुर्गी पालन केंद्र भी गए जहां जीविका की मदद से ग्रामीणों को मुर्गी पालन के जरिये जीविकोपार्जन का साधन मुहैया कराया गया है .
मुर्गी पालन केंद्र से होनेवाली आय और उसकी सफलता को देख कर श्री मीणा काफी प्रभावित हुए और महिलाओं को भविष्य में और भी ज्यादा सफल होने की शुभकामनाएं दीं . श्री मीणा के साथ भ्रमण में जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक गणेश पासवान, प्रशिक्षण प्रबंधक मनोज गिरी, संचार प्रबंधक संतोष कुमार एवं मझौलिया प्रखंड परियोजना प्रबंधक सुजीत कुमार भी मौजूद थे .
डीडीसी बोले, सीधे करें संपर्क
जीविका से जुड़े सदस्यों को जानकारी देते डीडीसी राजेश मीणा.
अब नरकटियागंज में भी बनेगी जेल