खुली बहस रही बेनतीजा अनिर्णित छावनी आरओबी निर्माण का मुद्दा

नगर भवन में छावनी आरओबी निर्माण को ले बहस में शामिल सांसद, विधायक व नेतागण बेतिया : नगर के चर्चित छावनी रेल ओवर ब्रिज के मुद्दे पर बुधवार को भाजपा एवं महागंठबंधन के लोग आमने – सामने बैठे. स्थानीय महारानीजानकी कुअंर नगर भवन में आयोजित खुली बहस में दोनो पक्षों ने अपनी अपनी बातो‍् को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2016 6:19 AM

नगर भवन में छावनी आरओबी निर्माण को ले बहस में शामिल सांसद, विधायक व नेतागण

बेतिया : नगर के चर्चित छावनी रेल ओवर ब्रिज के मुद्दे पर बुधवार को भाजपा एवं महागंठबंधन के लोग आमने – सामने बैठे. स्थानीय महारानीजानकी कुअंर नगर भवन में आयोजित खुली बहस में दोनो पक्षों ने अपनी अपनी बातो‍् को रखा. हालांकि खुली बहस में िनर्णय नहीं हो सका. फिर भी अंत में यह बात सामने आयी कि दोनों पक्ष एक साथ सर्वदलीय कमिटी बनाकर इस आरओबी के निर्माण के लिए वरीय अधिकारियों एवं राजनेताओं से मुलाकात कर इसके निर्माण का रास्ता प्रशस्त करायेंगे.
बहस में रहा आरओबी मुद्दा : बहस के दौरान जदयू के जिलाध्यक्ष डा़ एन एन शाही ने स्पष्ट शब्दो में कहा कि जब चुनाव सामने आया तभी सांसद को आरओबी दिखायी दिया. उन्होंने इस आरओबी के लिए जनता को दिग्भ्रमित करने का प्रयास करने पर रोक लगाने की बात कही. उन्होंने आरोप लगाया कि जब सांसद ने कहा थाकि एनओसी मिलते ही तीन माह के भीतर इसका शिलान्यास करा दिया जायेगा लेकिन आखिरकार अबतक इसका शिलान्यास क्यो नहीं हुआ.
प्रकाश राय भाजपा विधायक प्रकाश राय ने कहा कि इस आरओबी के निर्माण में कई प्रकार की तकनीकी रुकावट सामने आ रहे है. कभी बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पत्र लिखकर पहले बिना रेल लाईन वाले क्षेत्र में आरओबी की मांग कर रहे है तो रेल मंत्रालय भी दुविधा में है. उन्होंने सभी लोगों को एक मंच पर आकर आरओबी के लिए संघर्ष करने का आहवान किया.
पूर्व विधायक व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु देवी ने कहा कि इसके लिएसर्वदलीय बैठक हो और सब लोग एक मंच पर आकर इसके लिए पहले आंरभ करे. एक दूसरे पर दोषारोपण भर कर देने से आरओबीका निर्माण नही हो सकता. राजद के जिलाध्यक्ष मुन्ना त्यागी ने आरओबीको महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यदि सांसद को आरओबी की चिंता होती तो बिहार सरकार पर उपेक्षा का आरोप नही लगाते बल्कि इस आरओबी के निर्माण के लिए पहल आरंभ करते। रेल मंत्री को बुलाकर इसका शिलान्यास कराते. विधायक मदन मोहन तिवारी ने कहा कि हमसभी लोगों का एक हीं मकसद है कि छावनीआरओबी तैयार हो. इसके लिए आम जन को जिन तकलीफो सेजुझना पड रहा है उसका भी ख्याल करना चाहिए. उन्होंने स्पष्ट शब्दो में कहा कि जहां भी जाना पड़े मै चलने को तैयार हूं.
सुरक्षा का था पुख्ता बंदोबस्त : छावनी आरओबीके मुद्दे पर नगर भवन में आयोजित खुली बहस को लेकर जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किया था. नगर के सोवाबाबू चौक से लेकर सागर पोखरा पुराना बस स्टेंड चौक तक पुलिस के जवान दंडाधिकारी के नेतृत्व में लगाये गये थे. जिलाधिकारी लोकेश सिंह की ओर से जारी आदेश में 21 संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस के जवान लगाये गये थे. वहीं नगर भवन में सुरक्षा के लिए एएसपी अभियान राजेश कुमार , अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार झा आदि थे ़
नगर थानाध्यक्ष विमलेन्दु कुमार के अलावे छह इंस्पेक्टर एंव भारीसंख्या में पुलिस के जवान प्रतिनियुक्त किये गये थे.

Next Article

Exit mobile version