Loading election data...

हर स्वास्थ्य केंद्र में लगेगी शिकायत पेटी

बेतियाः प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की शिकायतों के खिलाफ अब जिला मुख्यालय में अब नहीं आना होगा. क्योंकि जिला के प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र अब शिकायत पेटी लगेगी. जिसे प्रतिदिन खोलना और शिकायतों का निबटारा भी करना होगा. शुक्रवार को विकास भवन में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. इसकी जानकारी सिविल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2014 4:31 AM

बेतियाः प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की शिकायतों के खिलाफ अब जिला मुख्यालय में अब नहीं आना होगा. क्योंकि जिला के प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र अब शिकायत पेटी लगेगी.

जिसे प्रतिदिन खोलना और शिकायतों का निबटारा भी करना होगा. शुक्रवार को विकास भवन में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. इसकी जानकारी सिविल सजर्न गोपाल कृष्ण ने दी. उन्होंने बताया कि अक्सर लोगों की शिकायत रहती थी कि उनका काम नहीं हुआ. इसलिए मरीजों की सुविधा के लिए यह योजना तैयार की गयी है.

बुजुर्गो का अलग काउंटर

असहाय और वृद्ध मरीजों के रजिस्ट्रेशन के लिए प्रत्येक पीएचसी में अलग काउंटर की व्यवस्था होगी. सीएस ने इसके लिए सभी स्वास्थ्य केंद्र व उप स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी को निर्देश दिया. इस सुविधा को तुरंत शुरू करने का भी सख्त आदेश दिया. उन्होंने कहा कि इसकी जांच भी की जायेगी.

24 घंटे मिलेगी सुविधा

आधे दर्जन अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में अब सातों दिन 24 घंटा इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी. इसमें सरिसवा, साठी, वाल्मीकि नगर, भैरोगंज, डुमरी, बखरी व अमोलवा शामिल हैं. डीपीएम सलीम जावेद ने बताया कि इन सभी अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्रों में अब मरीजों के इलाज के लिए 24 घंटा सुविधा रहेगी.

कर्मियों से स्पष्टीकरण

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में अनुपस्थित रहने वाले आधे दर्जन से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की भी अनुशंसा हुई. भितहां, मैनाटांड़ व मधुबनी पीएचसी प्रभारी से स्पष्टीकरण पूछा गया है. वहीं इस कार्रवाई में मझौलिया, सिकटा , ठकराहां व रेफरल यूनिट गौनाहां के लेखापाल का भी नाम शामिल है.

Next Article

Exit mobile version