Loading election data...

मंडल कारा सहित कई जगहों पर छापेमारी

बेतियाः मंडल कारा सहित कई जगहों पर पुलिस ने शुक्रवार को छापेमारी की. इस दौरान जेल से दो मोबाइल, दर्जनों चाजर्र सहित नगदी भी बरामद हुई. कई सेल से गांजा की पुड़िया जब्त की गयी. एसपी सौरभ कुमार साह ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया, इसके लिए जेल की सुरक्षा में तैनात बीएमपी व जेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2014 4:32 AM

बेतियाः मंडल कारा सहित कई जगहों पर पुलिस ने शुक्रवार को छापेमारी की. इस दौरान जेल से दो मोबाइल, दर्जनों चाजर्र सहित नगदी भी बरामद हुई. कई सेल से गांजा की पुड़िया जब्त की गयी. एसपी सौरभ कुमार साह ने इसकी जानकारी दी.

उन्होंने बताया, इसके लिए जेल की सुरक्षा में तैनात बीएमपी व जेल पुलिस को सख्त निर्देश दिया गया है. अगर आगे से ऐसे सामान मिले तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. नगर के नवरंगा बाग मुहल्ला से नारायण मिश्र को पुलिस ने देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया, गिरफ्तार युवक के पास से स्मैक की कई पुड़िया व दो चोरी की बाइक, कई मोबाइल वधारदार चाकू भी बरामद किया गया है.

पुलिस ने सबसे पहले इस अभियान की शुरुआत एमजेके अस्पताल से की, जहां से कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया. नशे की पुष्टि नहीं होने पर पुलिस ने उन्हें मौके पर ही छोड़ दिया. उसके बाद टीम ने विपिन हाइस्कूल के पुराने भवन में छापेमारी की. वहां से पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया. सूत्रों के अनुसार ऐसी सूचना थी कि यह भवन नशेड़ियों का अड्डा बना हुआ है. अक्सर लोग यहां आकर नशा करते हैं. नशा करने के बाद चोरी सहित घटनाओं का अंजाम भी देते है. टीम में एएसपी अभियान राजेश कुमार, एसडीपीओ रामानंद कौशल, डीसीएलआर मंजूर, इंस्पेक्टर अजय कुमार मिश्र, राजीव कुमार लाल, नगर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार, मुफस्सिल के प्रभारी थानाध्यक्ष अशोक कुमार आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version