बेतियाः मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में गौनाहा अंचल अधिकारी पूर्णेंदू कुमार वर्मा के खिलाफ एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए कोर्ट परिवाद दायर किया. शुक्रवार को इस मामले पर सुनवाई के बाद सीजेएम मनोज कुमार सिंह ने गौनाहा थाना में सीओ के विरुद्ध प्राथमिकी करने का निर्देश दिया.
दायर परिवाद में गौनाहा थाना क्षेत्र की रहनेवाली महिला ने आरोप लगाया है कि वह अपने पति के साथ पांच फरवरी 2014 को दाखिल-खारिज कराने के लिए सीओ के पास गयी थी. सीओ ने उसे अपने आवास पर संध्या में मिलने के लिए कहा, जब वह शाम में अपने पति के साथ उनके आवास पर पहुंची, तो सीओ ने उसके पति को पचास रुपया देकर दुकान से माचिस व सिगरेट लाने के लिए कहा, जब उसके पति चले गये तो सीओ पानी लाने का बहाना कर उसे अपने कमरे में ले गये और दुष्कर्म किया.
गौनाहां सीओ पुर्णेंदू कुमार वर्मा ने खुद को निर्दोष बताया है. कहा, उनके विरुद्ध एक साजिश के तहत यह झूठा व आधारहीन मुकदमा किया गया है. उन्होंने कहा, मैं महिला को जानता भी नहीं हूं.