चुलाई के साथ दो महिला सहित तीन गिरफ्तार

नरकटियागंज : शिकारपुर पुलिस ने नगर के धांगड़ टोली में शराब को ले छापामारी की गयी. इस दौरान पुलिस ने दो महिलाओं सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से दो लीटर चुलाई शराब, 180 एमएल का विदेशी शराब की बोतल बरामद किया है. पुलिस ने छह डिब्बों में रखी कच्ची सामग्री को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2016 3:56 AM

नरकटियागंज : शिकारपुर पुलिस ने नगर के धांगड़ टोली में शराब को ले छापामारी की गयी. इस दौरान पुलिस ने दो महिलाओं सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

उनके पास से दो लीटर चुलाई शराब, 180 एमएल का विदेशी शराब की बोतल बरामद किया है. पुलिस ने छह डिब्बों में रखी कच्ची सामग्री को नष्ट किया है. गिरफ्तार लोगों मे पुरानी बाजार स्थित धांगड़ टोली निवासी चन्द्रिका महतो की पत्नी, उसकी 22 वर्षीय पुत्री व गोखुला गांव निवासी गौरी दास शामिल है. दशहरा को लेकर चौकीदारों की ड्यूटी नगर के प्रत्येक मुहल्लों में की गई थी. चौकीदार विनोद कुमार ने पुलिस को सूचना दी कि धांगड़ टोली स्थित चन्द्रिका महतो के घर में चुलाई शराब बनाने का काम चल रहा है.
पुलिस ने जब छापामारी किया तो वहां शराब पीने के लिए पहले से मौजूद लोगों ने पुलिस गाड़ी को देखकर भागने लगे. पुलिस ने चंन्द्रिका महतो के घर पर छापामारी कर चुलाई के साथ उक्त दोनों महिलाओं को गिरफ्तार करते हुए कच्ची सामग्री को नष्ट कर दिया. वहीं घर में छिपकर बैठे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया.
तलाशी में उसके पास से एक विदेशी शराब की बोतल बरामद हुई है. शिकारपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि उक्त तीनों को शराब बनाने व बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version