झूला टूटा, चालक के पेट में घुसा राॅड
बेतिया : झूला संचालन करते हुए झूले का राड टूट कर चालक के पेट में घुस गया़ जिससे जितेन्द्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया़ झूला टूटने से वहां अफरा-तफरी बच गया़ घायल चालक को इलाज के लिए एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया गया है़ जहां वह खतरे से बाहर बताया गया है. घटना […]
बेतिया : झूला संचालन करते हुए झूले का राड टूट कर चालक के पेट में घुस गया़ जिससे जितेन्द्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया़ झूला टूटने से वहां अफरा-तफरी बच गया़ घायल चालक को इलाज के लिए एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया गया है़ जहां वह खतरे से बाहर बताया गया है. घटना के बारे में बताया जाता है कि मझौलिया ब्लॉक चौक पर दशहरा के अवसर पर झूला लगा था. झूला चालक ने जैसे ही झूला शुरू किया. वैसे ही झूला टूट गया व उसका रड के पेट में घुस गया. जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया़