रक्सौल से पकड़े गये पांचों संदिग्ध आतंकी निकले!

एनआइए की पूछताछ में खुलासा रक्सौल : रक्सौल से पकड़े गये पांच संदिग्धों का खुलासा हो चुका है. हिरासत में लिये जाने के बाद इन्हें एनआइए को सौंप दिया गया था. पूछताछ में इनमें दो पाक नागरिक निकले हैं, जिनके पास से पटना के संवेदनशील स्थानों का नक्शा बरामद होने की बात सामने आयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2016 3:59 AM

एनआइए की पूछताछ में खुलासा

रक्सौल : रक्सौल से पकड़े गये पांच संदिग्धों का खुलासा हो चुका है. हिरासत में लिये जाने के बाद इन्हें एनआइए को सौंप दिया गया था. पूछताछ में इनमें दो पाक नागरिक निकले हैं, जिनके पास से पटना के संवेदनशील स्थानों का नक्शा बरामद होने की बात सामने आयी है. बताया जा रहा है कि इन लोगों का संबंध आतंकी संगठन से है और ये नापाक हरकतों को अंजाम देने के लिए नेपाल के रास्ते भारत आये थे, लेकिन पकड़े गये.
हालांकि, स्थानीय स्तर प्रशासनिक अधिकारी मामले में कुछ भी जानकारी होने से इनकार कर रहे हैं. वहीं, एनआइए की ओर से अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. जानकारी के मुताबिक, पांचों संदिग्धों के पीछे एनआईए के साथ बंगाल एटीएस की टीम
रक्सौल से पकड़े
महीनों से लगी हुई थी. बताते हैं कि पकड़े गये संदिग्धों में वर्धमान ब्लास्ट के मुख्य आरोपी युसूफ मौलाना भी शामिल है. खुफिया सूत्रों का कहना है कि पांचों नेपाल से रक्सौल सीमा के पास जैसे ही पहुंचे, इन्हें हिरासत में लिया गया था.
संदिग्धों में दो पाक नागरिक
पटना के संवेदनशील स्थानों
का नक्शा मिला
अभी तक नहीं की गयी आधिकारिक पुष्टि
पकड़ा गया था भटकल
रक्सौल के रास्ते भारत में घुसने की कोशिश में इससे पहले भी कई बड़े आतंकी पकड़े गये हैं. इनमें प्रमुख इंडियन मुजाहिद्दीन का सरगना यासीन भटकल था, जिसे रक्सौल में नहर के पास से गिरफ्तार किया गया था. भटकल पर 140 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. अभी वो जेल में है. इससे पहले अब्दुल करीम टुंडा को भी गिरफ्तार किया गया था, जिसे बम बनाने में
पकड़ा गया था
एक्सपर्ट बताया गया था. टुंडा व यासीन की गिरफ्तारी 2013 में हुई थी. भारत-नेपाल के बीच 1800 किलोमीटर तक खुली सीमा है. इसी का लाभ आतंकी व अवांछित तत्व उठाते रहे हैं. यूसूफ मौलाना के साथ पकड़े गये चार आतंकियों के खुलासा होने के बाद ही पता चलेगा की उनका संबंध किन-किन आतंकी घटनाओ से है.

Next Article

Exit mobile version