सरिसवा : झौलिया थाना क्षेत्र के चैता गांव निवासी चंकी पांडेय को थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान ने बुधवार की रात धर-दबोचा. पुलिस इसको बड़ी उपलब्धि मान रही है.
Advertisement
शातिर चंकी गिरफ्तार पुलिस गिरफ्त में आरोपित.
सरिसवा : झौलिया थाना क्षेत्र के चैता गांव निवासी चंकी पांडेय को थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान ने बुधवार की रात धर-दबोचा. पुलिस इसको बड़ी उपलब्धि मान रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि चंकी पर बेतिया नगर थाने में चार मामले क्रमश : कांड संख्या 139/14, 140/14, 174/14 और 175/14 दर्ज हैं. वर्ष 2014 से ही पुलिस […]
थानाध्यक्ष ने बताया कि चंकी पर बेतिया नगर थाने में चार मामले क्रमश : कांड संख्या 139/14, 140/14, 174/14 और 175/14 दर्ज हैं. वर्ष 2014 से ही पुलिस को उसकी तलाश थी. वह जाकिर अली गिरोह के लिए काम करता है. बेतिया शहर के व्यवसायी टिबलू और फिरोज पर चली गोलीकांड में भी वह अभियुक्त है. बताया कि दुर्गापूजा देखने के लिए वह बुधवार की रात मझौलिया आया था, इसकी गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने जाल बिछाकर उसे दबोच लिया. चार वर्ष से फरार चल रहे आरोपी के गिरफ्त में आने से पुलिस ने राहत की सांस ली है. थानाध्यक्ष के अनुसार उसे नगर थाना बेतिया को सुपुर्द कर दिया गया है.
व्यवसायी टिबलू पर चली गोलीकांड में था शामिल
बेतिया नगर के चार मामलों में थी तलाश
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement