सभी एंबुलेंस को लेकर आइये कलेक्ट्रेट, खुद करूंगा जांच
बोले डीएम. अधिकारियों व कार्यपालक अभियंताओं के साथ हुई बैठक योजनाओं को पूरा करने में लाये तेजी, दो दिन में दें रिपोर्ट बेतिया : एम लोकेश कुमार सिंह गुरुवार को आयोजित बैठक में खासा सख्त नजर आये़ कहा कि विभागीय अधिकारी जिले के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर अपना बेस्ट दें. यह आपके […]
बोले डीएम. अधिकारियों व कार्यपालक अभियंताओं के साथ हुई बैठक
योजनाओं को पूरा करने में लाये तेजी, दो दिन में दें रिपोर्ट
बेतिया : एम लोकेश कुमार सिंह गुरुवार को आयोजित बैठक में खासा सख्त नजर आये़ कहा कि विभागीय अधिकारी जिले के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर अपना बेस्ट दें. यह आपके काबिलियत की परीक्षा है़
चेताया कि योजनाओं व विकास कार्यों में मनमानी किसी भी हाल में बरदाश्त नहीं जायेगी, दोषी अफसर सीधे सस्पेंड किये जायेंगे़ सलाह दिया कि सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं को हर हाल में समय से पूरा करें, ताकि जिला विकास के मामले में आगे के पायदान पर आ सके़ जिलाधिकारी श्री सिंह विकास भवन में जिलास्तरीय अधिकारियों, कार्यपालक अभियंताओं के साथ आयोजित बैठक में बोल रहे थे़
सिविल सर्जन को उन्होंने निर्देश दिया कि सभी अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों का समुचित संचालन एवं वहां दवा की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित हो़ इसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए़ डीएम ने कहा कि सभी एंबुलेंस हर हाल में चुस्त-दुरूस्त कर लें और सभी गाड़ियां कलेक्ट्रेट ले आइये़ मैं खुद उनकी जांच करूंगा़
डीएम ने स्वास्थ्य केंद्र मैनाटांड़ के निर्माण कार्य की खराब गुणवत्ता की शिकायतों से भी सीएस एवं बिहार चिकित्सा सेवाएं आधारभूत संरचना निगम, पटना के महाप्रबंधक को आगाह कराया गया और खामियों को तुरंत दूर करने को कहा गया.
पथ प्रमंडल के अभियंताओं को जिले की खराब, जर्जर एवं टूटे-फूटे सड़कों की तत्काल मरम्मत कराने व दोषी एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा गया. मौके पर डीडीसी राजेश मीणा, एडीएम अंसार अहमद, एडीएम विभागीय जांच मो खबीर, सिविल सर्जन डा अनिल सिन्हा समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे़ डीएम ने कहा कि माहों में वर्षा, बाढ़, पर्व-त्योहार आदि के चलते जिन योजनाओं के निर्माण कार्य की प्रगति पिछड़ गई है उन योजनाओं को युद्घस्तर पर कार्य कराकर पूर्ण कराया जाय और इसका प्रतिवेदन उपलब्ध कराया जाय.
डीएम ने सख्त निर्देश दिया कि दो दिनों के भीतर पूर्ण, निर्माणाधीन व प्रस्तावित योजनाओं का प्रतिवेदन उपलब्ध करा दें, बीते सप्ताह हुई बैठक में भी इसे कहा गया था़ लेकिन, ज्यादातर विभाग से रिपोर्ट नहीं मिला मुख्यमंत्री निश्चय योजना की भी हुई समीक्षा. बैठक में मुख्यमंत्री के सात निष्चयों के कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के प्रगति की भी समीक्षा की गई.
इसमें हर घर नल का जल, शौचालय का निर्माण, बिजली की आपूर्ति, आर्थिक हल-युवाओं को बल आदि शामिल हैं. बगहा अनुमंडल अंतर्गत नदी के पार के चार प्रखंडों भितहां, ठकराहां, मधुबनी एवं पिपरासी में बिजली की आपूर्ति हेतु पोल गाड़ने, तार बिछाने एवं ट्रांसफॉर्मर लगाने आदि के कार्य में तेजी लाने को कहा गया है.
डीएम ने दी हिदायत, कहा-योजनाओं में न बरतें कोताही
डीएम का निर्देश
निर्माणाधीन योजनाओं को तीव्र गति से करायें पूर्ण
पूरे हो कार्यों का दें प्रतिवेदन सभी अस्पतालों को मुहैया करायें दवाइयां
मैनाटांड़ में खराब कार्य पर किया आगाह बिजली कार्य में लायें तेजी
लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई बैठक से गैरहाजिर अफसरों का रोका वेतन
होगी विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा
बैठक में मौजूद विभागीय अफसर.
डीइओ समेत नौ अफसर रहे गैरहाजिर, रोका वेतन
डीएम की ओर से बुलाई गई इस बैठक में जिले के नौ अफसर गैरहाजिर मिले हैं. जिनके वेतन पर तत्काल रोक लगाते हुए डीएम ने स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया गया है़ गैरहाजिर अफसरों में जिला शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ साह, वरीय उप समाहर्त्ता राजमोहन झा, संजीत बख्शी, कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन प्रमंडल-1 बेतिया, कार्यपालक अभियंता डूडा, कार्यपालक अभियंता बेतिया/लघु सिंचाई प्रमंडल, बेतिया/बाढ़ प्रमंडल, बगहा/शीर्ष कार्य प्रमंडल, वाल्मीकिनगर एवं यांत्रिक प्रमंडल, वाल्मीकिनगर शामिल है. डीएम ने कहा कि इन अधिकारियों को कारणपृच्छा किया जायेगा और विभागीय कार्यवाही चलाने के लिए सरकार को प्रतिवेदित किया जायेगा.
निर्देश देते डीएम लोकेश कुमार सिंह, मौजूद डीडीसी राजेश मीणा व अन्य पदाधिकारी