द्वारदेवी चौक पर चले पत्थर

घटनास्थल पर एसपी राजेश कुमार, एसडीपीओ व अन्य.... बेतिया : बुधवार को कालीबाग व पुरानी गुदरी में दो गुटों के बीच हुए विवाद के दूसरे दिन ही गुरूवार की दोपहर द्वारदेवी चौक व मिस्कार टोली के लोग आपस में भिड़ गये. एक गुट के इन दोनों पक्षों की तरफ से जमकर पत्थर बाजी हुई. हालांकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2016 2:07 AM

घटनास्थल पर एसपी राजेश कुमार, एसडीपीओ व अन्य.

बेतिया : बुधवार को कालीबाग व पुरानी गुदरी में दो गुटों के बीच हुए विवाद के दूसरे दिन ही गुरूवार की दोपहर द्वारदेवी चौक व मिस्कार टोली के लोग आपस में भिड़ गये. एक गुट के इन दोनों पक्षों की तरफ से जमकर पत्थर बाजी हुई. हालांकि इस घटना में किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है. सूचना मिलते ही एएसपी अभियान राजेश कुमार नगर थानाध्यक्ष विमलेन्दु कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. स्थिति को नियंत्रण में किया. घटना के बारे में बताया जाता है
कि द्वारदेवी चौक ताजिया अंखाड़ा और मिस्कार टोली के अंखाड़े में कुछ युवको के बीच बुधवार को विवाद हो गया. इसी विवाद को लेकर द्वारदेवी चौक व मिस्कार टोली के लोग आपस में भिड़ गये. एएसपी अभियान ने बताया कि विवाद करने वालो को चिन्हित किया जा रहा है . चिन्हित कर उनपर सख्त कार्रवाई की जायेगी. अशांति फैलाने वालों को बख्शा नही जायेगा.
सांप्रदायिक सदभाव को भंग करनेवालो को किसी भी हालत में नही बख्शा जायेगा. नगर पुलिस को सभी असामाजिक तत्वों को चिन्हित करने एवं उनपर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
लोकेश कुमार सिंह, जिला पदाधिकारी, पश्चिम चंपारण