कालीबाड़ी विवाद में कई पकड़े गये

विवाद. पूर्व नप अध्यक्ष के भाई पटना रेफर बेतिया : कालीबाग में ट्यूबलाइट तोड़ने को लेकर दो गुटों में हुए विवाद के बाद डीएम लोकेश कुमार सिंह व एसपी विनय कुमार आधी रात तक मौके पर डटे रहे़ डीएम-एसपी खुद सुरक्षा व्यवस्था का मोरचा संभाले हुए थे़ अफवाह न फैले, इसपर भी वह नजर बनाये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2016 2:07 AM

विवाद. पूर्व नप अध्यक्ष के भाई पटना रेफर

बेतिया : कालीबाग में ट्यूबलाइट तोड़ने को लेकर दो गुटों में हुए विवाद के बाद डीएम लोकेश कुमार सिंह व एसपी विनय कुमार आधी रात तक मौके पर डटे रहे़ डीएम-एसपी खुद सुरक्षा व्यवस्था का मोरचा संभाले हुए थे़ अफवाह न फैले, इसपर भी वह नजर बनाये हुए थे़ अधिकारियों ने विवाद में घायल हुए लोगों को हॉस्पिटल में भरती कराया़ इसमें से हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने पूर्व नप सभापति जनक साह के भाई मनोज कुमार को पटना रेफर कर दिया है़
मामले में पुलिस विवाद को हवा देने वाले लोगों की पहचान में जुटी है़ कुछ लोगों को भी हिरासत में भी लिया गया है़ हालांकि अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है़ डीएम ने लोगों से अफवाहों से बचने की अपील की है़ वहीं एसपी ने हिदायत दिया कि शांति व्यवस्था भंग करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा़ पुलिस सबकी पहचान में जुटी है़ कालीबाग में हुआ विवाद अब पूरी तरह से नियंत्रण में है. एहतियात के तौर पर पुलिस को तैनात किया गया है़
पुरानी गुदरी में देर रात हुआ विवाद : बुधवार की रात में कालीबाग में हुए विवाद अभी चल ही रहा था कि उसी के दरम्यान पुरानी गुदरी तुरहा टोली में भी ट्यूब लाइट तोड़ने को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गये़ दोनो तरफ से पत्थरबाजी होने लगी. जिससे तुरहाटोली के भिखु कुमार, गोविन्द कुमार, राजू कुमार, लड्डु कुमार, चंदा देवी ,
राजू कुमार, पुरानी गुदरी के अनिसुर रहमान, म़ आसिफ, मजहर आलम परवेज आलम अफसार आलम म़ इमरान आबिद आलम ईद मुबारक, बानुछापरके फिरदौस, घायल हो गये. सूचना पर जिलाधिकारी समेत एसपी विनय कुमार, एएसपी अभियान राजेश कुमार, एसडीपीओ संजय कुमार झा, एसडीएम सुनील कुमार, नगर थानाध्यक्ष विमलेन्दुकुमार सहित भारी संख्या में पुलिस जवान पहुंचे.
और मामले को नियंत्रण में किया.

Next Article

Exit mobile version