नहीं देने पर की तोड़फोड़, लूटपाट

वारदात . दुकानदार से मांगी 10 हजार रंगदारी बेतिया : शहर के राजड्योढ़ी मेला परिसर में कॉकरी की दुकान में ताजिया के दिन 10 हजार रंगदारी को लेकर कतिपय तत्वों ने दुकान में तोड़फोड़ व लूटपाट मचाया. इस बारे में वैैशाली जिला के महुआ निवासी दुकानदार मोहम्मद अनवर ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2016 5:53 AM

वारदात . दुकानदार से मांगी 10 हजार रंगदारी

बेतिया : शहर के राजड्योढ़ी मेला परिसर में कॉकरी की दुकान में ताजिया के दिन 10 हजार रंगदारी को लेकर कतिपय तत्वों ने दुकान में तोड़फोड़ व लूटपाट मचाया. इस बारे में वैैशाली जिला के महुआ निवासी दुकानदार मोहम्मद अनवर ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दर्ज प्राथमिकी में राजगुरु चौक के लल्लू पटेल,
अनुप पटेल सहित 10-12 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है. प्राथमिकी में बताया गया है कि दुकानदार अनवर घटना के दिन अपने दुकान पर खाना खा रहा था. तभी आरोपी उसके दुकान पर आये. 10 हजार रंगदारी की मांग की. इसका विरोध पीड़ित दुकानदार ने किया,तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की. दुकान में घुस कर लूटपाट करते हुए 5 हजार नगद लूट कर फरार हो गये. नगर थानाध्यक्ष बिमलेन्दू कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
युवती से किया दुष्कर्म का प्रयास, कपड़ा फाड़ा
ताजिया के दिन ही पूर्व के विवाद को लेकर शहर के नया टोला में युवती से दुष्कर्म का प्रयास किया गया है. दुष्कर्म में सफल नहीं होने पर आरोपियों ने उसके कपड़े फाड़ दिये व फरार हो गये.
इस बारे में युवती ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में पड़ोसी तमन्ना उर्फ आलमगीर को आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी में युवती ने बताया है कि ताजिया के दिन यानि 12 अक्टूबर की सुबह वह अपने दरवाजे पर बैठी थी. तभी आरोपी आया गाली-गलौज करने लगा. जब पीड़िता ने इसका विरोध किया,तो आरोपी ने उसका कपड़ा फाड़ दिया. उसके बाद युवती का हाथ खींचते हुए अपने घर ले गये व उसे जमीन पर पटकर दुष्कर्म का प्रयास किया. नगर थानाध्यक्ष बिमलेन्दू कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version