Loading election data...

राज्यस्तरीय तरंग प्रतियोगिता के लिए टीम रवाना

बेतियाः राजधानी पटना में 9 से 13 फरवरी तक आयोजित राज्यस्तरीय बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मिट ‘तरंग’ कार्यक्रम में भाग लेने जिलास्तर पर चयनित प्रतिभागियों की टीम शनिवार को पटना रवाना हुई. जिला शिक्षा पदाधिकारी ललन झा ने प्रखंड संसाधन केंद्र से हरी झंडी दिखा कर टीम को रवाना किया. डीइओ ने इस अवसर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2014 5:16 AM

बेतियाः राजधानी पटना में 9 से 13 फरवरी तक आयोजित राज्यस्तरीय बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मिट ‘तरंग’ कार्यक्रम में भाग लेने जिलास्तर पर चयनित प्रतिभागियों की टीम शनिवार को पटना रवाना हुई. जिला शिक्षा पदाधिकारी ललन झा ने प्रखंड संसाधन केंद्र से हरी झंडी दिखा कर टीम को रवाना किया. डीइओ ने इस अवसर पर प्रतिभागियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि हमारा जिला हर मामले में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है.

इस बार भी जिले की टीम राज्यस्तरीय तरंग कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन कर सूबे में अपने जिले का नाम रोशन करेगी. राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए आठ बसों में रवाना हुई टीम में जिले के 18 प्रखंडों के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की कराटे प्रशिक्षण प्राप्त 406 छात्राओं के साथ कबड्डी, सुगम संगीत, दौड़, पेंटिंग, ऊंची कूद, लंबी कूद आदि प्रतियोगिताओं में जिलास्तर पर चयनित 62 प्रतिभागी व मार्गदर्शक शिक्षक शामिल रहे.

टीम बीइपी के मीडिया संभाग प्रभारी ओम जी आनंद के नेतृत्व में पटना रवाना हुई. डीइओ ने बताया कि तरंग कार्यक्रम के अंतिम दिन 13 फरवरी को केजीबीवी की छात्रएं मुख्यमंत्री के समक्ष अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगी. मौके पर इंदु त्रिपाठी, एसीपी रतन कुमार सिन्हा, सहायक साधनसेवी राजेश कुमार ठाकुर, मिशन गुणवत्ता के जिला समन्वयक राज किशोर प्रसाद सिंह, दीपेंद्र कुमार राय मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version