360 बोतल नेपाली शराब व बाइक के साथ एक गिरफ्तार

जब्त शराब के साथ पुलिस पदाधिकारी. सिकटा : एसएसबी और पुलिस के पदाधिकारी एवं जवानों ने विभिन्न जगहों से शराब के 405 बोतलों के साथ एक तस्कर को पकड़ने में कामयाबी पाई. जबकि चार तस्कर व कारोबारी फरार होने में सफल रहे. सिकटा प्रतिनिधि के अनुसार एसएसबी के जवानों ने 11 बजे रात्रि गश्ती के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2016 4:21 AM

जब्त शराब के साथ पुलिस पदाधिकारी.

सिकटा : एसएसबी और पुलिस के पदाधिकारी एवं जवानों ने विभिन्न जगहों से शराब के 405 बोतलों के साथ एक तस्कर को पकड़ने में कामयाबी पाई. जबकि चार तस्कर व कारोबारी फरार होने में सफल रहे.
सिकटा प्रतिनिधि के अनुसार एसएसबी के जवानों ने 11 बजे रात्रि गश्ती के दौरान 360 बोतल नेपाली शराब के साथ एक युवक को धर-दबोचने में सफलता पाई. साथ ही एक पैसन प्रो बाइक संख्या-बीआर-22डब्ल्यू-1109 भी जब्त किया गया. यह कार्रवाई नेपाल सीमा के 409/54 के समीप की गई.
चार लोग नेपाल से बाइक लेकर भारत की ओर आ रहे थे. हालांकि तीन तस्कर एक बाइक लेकर फरार हो गये. पकड़ाये आरोपी की पहचान सिकटा थाना क्षेत्र के मंगलपुर बेहरी गांव निवासी विनोद राउत के रूप में हुई है. उसने एसएसबी को बताया कि वह मजदूरी पर काम किया. 12 कार्टून में जब्त यह 360 बोतल शराब सिकटा निवासी विजय तूरहा, तबरेज खान और संतोष कुमार का है. सिकटा एसएसबी कैंप के प्रभारी एसआई चरण सिंह ने बताया कि जब्त शराब, बाइक और आरोपी को सिकटा पुलिस को सौंपा जा रहा है. इस छापेमारी दल का नेतृत्व एएसआई हरिश्चंद्र ने किया.

Next Article

Exit mobile version