17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनतेरस, दिवाली व छठ को लेकर सजे बाजार मिट्टी के दीये भी बाजार में पहुंचे .

बेतिया : दीपों का पर्व आने में महज आठ दिन और है. ऐसे में बाजार अब उत्सवी रंग में रंगने शुरू हो गये हैं. लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां, घर के सजावट के सामान, झालर, लाइट, दीपक इत्यादि से बाजार पटने लगा है़ धनतेरस को लेकर भी सड़क किनारे अस्थायी दुकानें सजने लगी हैं. शो-रूमों को भी […]

बेतिया : दीपों का पर्व आने में महज आठ दिन और है. ऐसे में बाजार अब उत्सवी रंग में रंगने शुरू हो गये हैं. लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां, घर के सजावट के सामान, झालर, लाइट, दीपक इत्यादि से बाजार पटने लगा है़ धनतेरस को लेकर भी सड़क किनारे अस्थायी दुकानें सजने लगी हैं. शो-रूमों को भी सजाया जा रहा है़ सभी दीवाली, धनतेरस व छठ को भुनाने में जुट गये हैं.

खास यह है कि दिवाली में चाइनीज आइटम की बहिष्कार के शोर के बीच चीन में निर्मित लाइट व झालरों की खेप भी बाजार में आ चुकी हैं. दुकानों पर यह लाइटें व झालर सज चुकी है़ खरीदारी भी शुरू हो गयी़ हालांकि अन्य वर्षों की अपेक्षा इन उत्पादों के ग्राहक इस बार कम है. दुकानदारों ने भी पहले से कम मात्रा में सामान मंगवाया है़ इनका कहना है कि झालर व लाइट से संबंधित भारतीय उत्पादों की कीमत थोक में तीन गुना से अधिक है. ये उत्पाद आसानी से उपलब्ध भी नहीं है़
थोक में ही अधिक दाम पर लायेंगे तो फुटकर में इसकी कीमतें और अधिक होंगी़ ऐसे में इन उत्पादों के फंसने की अधिक संभावना है़ इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए चाइनीज झालर ही लाया गया है, जो सस्ती हैं. फंसने पर अधिक नुकसान नहीं सहना पड़ेगा़ बता दें कि सोशल मीडिया पर इन दिनों चाइनीज उत्पादों के बहिष्कार की मुहिम चल रही है़ इसको लेकर यह उत्पाद बेचने वाले दुकानदारों खासा पशोपेश में हैं.
मिट्टी के दीयों की बढ़ सकती है बिक्री
चीनी लाइटों के बहिष्कार की शोर के बीच कुम्हार अपने लिए अच्छे दिनों की तलाश कर रहे हैं. इस दीवाली उन्हें उम्मीद है कि मिट्टी के दीये अधिक बिकेंगे़ लिहाजा बाजार में अभी से मिट्टी के दीये की बाजार सजने लगी है़ इसकी कीमतें पिछले वर्षों की तरह यथावत है. बाजार में 40 रुपये प्रति सैकड़ा के हिसाब से यह दीये बिक रहे हैं.
बाजार
चीनी उत्पादों के बहिष्कार के शोर के बीच पसोपेश में फंसे थे दुकानदार
अब इलेक्ट्रानिक झालरों से पटा बाजार
भारतीय उत्पादों की कीमत अधिक देख ज्यादातर दुकानदारों ने नहीं मंगवाया सामान
मीना बाजार में झालर व लाइट से सजी दुकान .
इलेक्ट्रानिक उत्पादों की कीमतें
सामान कीमत (चाइनीज) कीमत (भारतीय)
झालर 40-120 150-450
इलेक्ट्रिक दीया 150-1000 उपलब्ध नहीं
एलइडी लाइट 150 250(एलइडी बल्ब)
राइस बल्ब 60 उपलब्ध नहीं
मूविंग बल्स 90 400
सीएफएल 35 100

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें