जनसमस्याओं के समाधान से भाग रही केंद्र सरकार : माले

माले का राजनीतिक वैचारिक प्रशिक्षण कार्यक्रम भाजपा का नकली राष्ट्रवाद को बेनकाब करेगी माले बैरिया : भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य सुनील यादव ने कहा कि केन्द्र सरकार युद्धोन्माद का माहौल बनाकर जनता के समस्याओं के समाधान से भाग रही है. हाल ही के दिनों में पठानकोट और उरी घटना के बाद केन्द्र सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2016 5:48 AM

माले का राजनीतिक वैचारिक प्रशिक्षण कार्यक्रम

भाजपा का नकली राष्ट्रवाद को बेनकाब करेगी माले
बैरिया : भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य सुनील यादव ने कहा कि केन्द्र सरकार युद्धोन्माद का माहौल बनाकर जनता के समस्याओं के समाधान से भाग रही है. हाल ही के दिनों में पठानकोट और उरी घटना के बाद केन्द्र सरकार ने पूरे देश में अंध राष्ट्रवाद की स्थिति पैदा कर देश में जनता के बुनियादी सवाल से भाग रही है.
राष्ट्रवाद के नाम पर प्रगतिशील, न्यायप्रिय और लोकतंत्र पसंद नागरिकों को देशद्रोही कहर प्रताड़ित किया जा रहा है. यहां माले की ओर से आयोजित राजनीतिक वैचारिक प्रशिक्षण के दौरान कामरेड श्री यादव ने उक्त बातें कही. माले नेता सुनील कुमार राव ने कहा कि जब भी देश में भाजपा की सरकार बनी है तो सुरक्षा खतरे में पड़ा है.
भाजपा के शासन में ही कारगिल युद्ध, संसद पर हमला, कुख्यात आतंकवादी को कंधार ले जाकर छोड़ना, पठानकोट, उरी पर आतंकवादी हमला, भारतीय विमान गायब होना आदि घटनाओं का उदाहरण प्रस्तुत किया. वहीं आजादी की लड़ाई में आरएसएस ने माफीन अंग्रेजों से लिखाकर फिर भी राष्ट्रवाद की बात करना भाजपा का नकली राष्ट्रवाद है. जिसे भाजपा अभियान चलाकर बेनकाब करेगा. इनौस के जिला संयोजक सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि शहाबुद्दीन और बलात्कार के आरोपी राजद के राजवल्लभ यादव प्रकरण पर राजद, जदयू और भाजपा अपने-अपने राजनीतिक लाभ के हिसाब से बयानबाजी कर रही है.
जबकि जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष चंद्रशेखर हत्याकांड की सीबीआई जांच को सरकार ने शिथिल कर दिया है. इन दोनों प्रकरणों में एनडीए और यूपीए दोनों को बचाने में लगी है. मौके पर माले नेता नवीन कुमार, मोजमिल हुसैन, जितेन्द्र चौधरी, ठाकुर साह, राजकिशोर पटेल, विजय राम, भरत राम, चितरंजन वर्मन, अमलचंद्र, मानदेव राम, सुनील पटेल ने भी अपने विचार रखे.

Next Article

Exit mobile version