मुकदमा नहीं उठाने पर महिला को पीटा
बेतिया : शहर के नया बाजार में पूर्व का मुकदमा नहीं उठाने पर महिला को दो सगे भाइयों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस बारे में सुनील कुमार की पत्नी आर्चना देवी ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में राजेन्द्रनगर न्यू कॉलोनी के स्व़ शिवजी प्रसाद के […]
बेतिया : शहर के नया बाजार में पूर्व का मुकदमा नहीं उठाने पर महिला को दो सगे भाइयों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस बारे में सुनील कुमार की पत्नी आर्चना देवी ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में राजेन्द्रनगर न्यू कॉलोनी के स्व़ शिवजी प्रसाद के पुत्र कन्हैया कुमार उर्फ राहुल, गोपाल कुमार को आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी में बताया गया है कि आर्चना देवी अपने दरबाजे पर बैठी थी. तभी दोनों भाई उसके घर पहुंचे. पूर्व के मुकदमा उठाने का दबाव बनाते हुए गाली-गलौज करने लगे. जब उसने विरोध किया,तो आरोपियों ने लोहे के रड से अर्चना के सर पर प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया व फरार हो गये. नगर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.