15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समूचे चंपारण को भी पढ़ते हैं बा और बापू को पढ़नेवाले लोग

सत्याग्रह शताब्दी पर आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष शोभा को िकया गया सम्मानित. चनपटिया/बेतिया : भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री डाॅ मदन मोहन झा ने कहा कि हजारों वर्ष कोई तपस्या करता है तब बा और बापू जैसे दंपती पैदा लेते हैं. देश की आजादी में जितना गांधी जी का योगदान […]

सत्याग्रह शताब्दी पर आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष शोभा को िकया गया सम्मानित.

चनपटिया/बेतिया : भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री डाॅ मदन मोहन झा ने कहा कि हजारों वर्ष कोई तपस्या करता है तब बा और बापू जैसे दंपती पैदा लेते हैं.
देश की आजादी में जितना गांधी जी का योगदान रहा, उससे कहीं ज्यादा कस्तूरबा का भी रहा है़ हमारे इतिहास में भी महिलाओं की भूमिका गौरवशाली रही है, और आज भी महिलाएं महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. देश की आजादी से लेकर अबतक की लड़ाई में महिलाओं के योगदान को नहीं भुलाया जा सकता है. लेकिन, इसमें कस्तूरबा का योगदान सर्वोपरि है.
डाॅ झा रविवार को वृंदावन स्थित बुनियादी विद्यालय में बा बापू व सत्याग्रह विषय पर आयोजित संगोष्ठी में बतौर मुख्य वक्ता बोल रहे थे़ उन्होंने कहा कि गांधी जी को बा से कई बार प्रेरणा मिली थी. उनकी प्रेरणा से ही बापू अहिंसा के रास्ते पर चलकर देश को आजाद कराया़
उन्होंने बा और बापू के बताये मार्गों पर चलने का आह्ववान करते हुए राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के सुरक्षा एवं सम्मान के लिए चलाये जा रही योजनाओं के बारे में बताया़
अध्यक्षता कर रहीं बिहार महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अमिता भूषण ने कहा कि आज जो संचार क्रांति पूरे देश में फैली है, यह राजीव गांधी की देन है़ नारी सशक्तीकरण-नारी आरक्षण सोनिया गांधी की देन है. किसानों की लड़ाई राहुल गांधी लड़ रहे हैं. मोदी सरकार सिर्फ श्रेय लेने का कार्य कर रही है़ पूर्व मंत्री विश्वमोहन शर्मा ने कहा कि सत्याग्रह की लड़ाई में गांधी जी के आह्वान पर चंपारण ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है़
बा हमेशा गांधी जी की सहकर्मी रही. विधान पार्षद राजेश राम ने कहा कि नीलहों के आतंक से मुक्ति दिलाने में गांधी जी का चंपारण दौरा यादगार है. विधायक विनय वर्मा ने चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष पर जिले को गांधी सर्किट से जोड़े जाने की मांग की़ विधायक मदन मोहन तिवारी ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार की ओर से चलायी जाने वाली योजनाओं का नाम बदलकर नया इतिहास बनाने का कार्य हो रहा है़ सर्जिकल स्ट्राइक पर राजनीति की जा रही है़
शहीद हमारे सैनिक हो रहे हैं और भाजपा संघ को इसका श्रेय दे रही है़
मौके पर बिहार महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष मंजूबाला पाठक, चंद्रलता झा, अनुराग सिंह, मुन्नी सहनी, मोनी देवी पासवान, विनय शाही, भारत भूषण दूबे, नीतीश पाठक, भारत झा, राधाकांत दूबे, राजेश पांडे, भवेश नाथ मिश्रा, शंभू सिंह, साधूशरण सिंह, वेदानंद प्रसाद, विनय यादव, मोहम्मद एजाज, शांति देवी समेत तमाम लोग मौजूद रहे़
माला पहनाकर अतिथियों का किया गया स्वागत : चंपारण सत्याग्रह पर आयोजित कार्यक्रम शामिल होने आयी राष्ट्रीय अध्यक्ष शोभा झा, मंत्री डा मदन मोहन झा, अवधेश कुमार सिंह, अमिता भूषण, राजेश राम, मदन मोहन तिवारी आदि को माला पहनाकर स्वागत किया गया़ इसके साथ ही सभी अतिथियों को अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह भी दिया गया़
चंपारण शताब्दी समारोह में शािमल होने आये लोग .
बापू विहीन इतिहास लिखना चाहती है भाजपा : अवधेश
पशु संसाधन मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि चंपारण में
ही गांधी जी को महात्मा की उपाधि मिली़ बा की प्रेरणा पर गांधी जी ने छुआछूत के भेदभाव को मिटाने में अग्रणी भूमिका निभाई़ बापू का संदेश व पंडित प्रजापति मिश्र के संघर्ष को हम कभी भुला नहीं सकते. मोदी सरकार पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के कार्यों को गौण कर बापू विहीन इतिहास लिखना चाहती है़ हमे इस साजिश का परदाफाश करना होगा.
पंडित प्रजापति मिश्र को किया गया याद
संगोष्ठी के पूर्व पंडित प्रजापति मिश्र, महात्मा गांधी की चित्र पर माल्यार्पण किया गया़ इस दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व़ रधुनाथ ओझा की पत्नी सुर्यकला देवी को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर राष्ट्रीय अध्यक्ष शोभा ओझा ने सम्मानित किया़ बुनियादी विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गान और नारी सशक्कतीकरण चेतना गीत की प्रस्तुति दी़
संगोष्ठी
पंडित प्रजापति मिश्र की जयंती व चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष पर आयोजित संगोष्ठी में वक्ताओं ने व्यक्त किये विचार
बोले मंत्री
देश की आजादी में बापू के संग ही बा की भी अहम योगदान: डा मदन मोहन
बा की प्रेरणा से गांधी जी ने छुआछुत के भेदभाव को मिटाया: मंत्री अवधेश
मिट्टी के दीये की उपयोगिता पर जागरुकता के लिये निकाली गयी रैली
बैरिया : बैरिया के लौकरिया पंचायत में सरपंच साहब के टोला के युवकों ने रविवार को रैली निकाल चाइनीज सामनों के बहिष्कार का आह्वान किया़ सभी से कहा कि इस दीपावली के पावन पर्व में अपने ही देश में बनाए जा रहे मिट्टी के दिये का उपयोग करें , इसके धार्मिक महत्व भी हैं़ इसे अपने देश का पैसा अपने देश में ही रहेगा
तथा इस मिट्टी के दिये बनाकर जीवन यापन करने वाले हमारे कुम्हार भाइयों की दीपावली भी खुशी खुशी मनवाने का संकल्प लें. ताकि हमारे ही पैसे से मजबूत होकर विदेशी देश हमको डराने की कोशिश न करें . रैली की अगुवाई बिट्टू सिंह व पंचायत समिति सदस्य बड़े राव ने किया. इसमें उमेश शाह, प्रिंस सिह, विकी सिंह, राजा मुखिया, प्रियांशु चौबे, सूरज , निर्भय पांडे, नसीब मियां फैयाज आलम, संदीप पासवान विदेश यादव आदि शामिल रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें