एक माह से बच्चों को नहीं मिल रहा है नाश्ता

मध्य विद्यालय आसनतलिया चक्रधरपुर : फंड के अभाव में एक माह से मध्य विद्यालय आसनतलिया के बच्चों को अंडा व केला नहीं दिया जा रहा है. बच्चों को केवल दाल, भात व सब्जी परोसा जा रहा है. स्कूल में कुल 431 बच्चे नामांकित है. जिनमें प्रत्येक दिन तीन सौ बच्चे उपस्थित होते हैं. स्कूल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2016 11:38 PM

मध्य विद्यालय आसनतलिया

चक्रधरपुर : फंड के अभाव में एक माह से मध्य विद्यालय आसनतलिया के बच्चों को अंडा व केला नहीं दिया जा रहा है. बच्चों को केवल दाल, भात व सब्जी परोसा जा रहा है. स्कूल में कुल 431 बच्चे नामांकित है. जिनमें प्रत्येक दिन तीन सौ बच्चे उपस्थित होते हैं. स्कूल के सुजीत सरदार, छाया महतो, राहुल महतो, मिनू महतो, नेहा कुमारी, तमन्ना महतो, कबिता महतो, पंकज महतो, अमीत महतो, प्रियंका महतो आदि ने बताया कि लगभग एक माह से नाश्ता नहीं दिया जा रहा है.
विदित हो कि सप्ताह में तीन दिन अंडा-केला देने का प्रावधान. इतना ही नहीं अब मध्याह्न भोजन में केवल दाल, भात और सब्जी खिलायी जा रही है. इस संबंध में स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार महतो ने कहा कि फंड मुहैया के लिए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को लिखित रूप से पत्र दिया गया है. परंतु अब तक किसी प्रकार की कारवाई नहीं किया गयी है. फंड के अभाव के कारण बच्चों को मध्याह्न भोजन का नाश्ते में अंडा व केला नहीं दिया जा रहा है.
नाश्ता नहीं देने के मामले की जांच होगी : बीइइओ
बीइइओ तेजिंदर कौर ने कहा कि किसी भी हाल में नाश्ता बंद नहीं किया जायेगा. इसकी जांच कर शीघ्र फंड मुहैया कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि अगर फंड समाप्त हो गया है, तो टीचर दुकान से उधार लाकर बच्चों को नाश्ता दें

Next Article

Exit mobile version