किशन दा पर एक करोड़ रु का इनाम
नक्सलियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने लगाया पोस्टर सोनुवा के चौक-चौराहे, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर चिपकाये गये हैं पोस्टर सोनुवा : पुलिस ने भी नक्सलियों के विरोध में अब पोस्टरबाजी अभियान चला रही है. पिछले कुछ दिनों से पुलिस ने सोनुवा बाजार, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, चौक–चौराह के अलावा अन्य कई […]
नक्सलियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने लगाया पोस्टर
सोनुवा के चौक-चौराहे, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर चिपकाये गये हैं पोस्टर
सोनुवा : पुलिस ने भी नक्सलियों के विरोध में अब पोस्टरबाजी अभियान चला रही है. पिछले कुछ दिनों से पुलिस ने सोनुवा बाजार, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, चौक–चौराह के अलावा अन्य कई जगहों पर पोस्टर चिपका कर बड़े नक्सलियोें को पकड़ने में आम जनता से सहयोग करने की अपील की है. पोस्टर में बडे–बड़े नक्सली नेताओं के नाम, उनका फोटो व पकड़वाने में मदद करने वालों को ईनाम राशि देने की घोषणा की गयी है.
पोस्टर में पश्चिम बंगाल के यादवपुर निवासी तथा सोनुवा, गोइलकेरा, पश्चिम सिंहभूम जिले में अपनी नक्सली गतिविधियां चलाने वाले नक्सली नेता प्रशांत बोस उर्फ किसन दा तथा गिरीडीह जिला के पीरटांड निवासी मिसिर बेसरा उर्फ सुनिर्मल उर्फ भाष्कर पर एक करोड़ रुपये का ईनाम रखा गया है. वहीं बोकारो नवाडीह के लालचंद हेंब्रम उर्फ अनमोल दा पर 25 लाख रुपये , खूंटी के रनिया थाना निवासी जीवन कंडुलना, गिरीडीह के डुमरू
थाना अंतर्गत रहनेवाले रघुनाथ हेंब्रम उर्फ निर्भयजी उर्फ वीरसेनजी, गिरीडी ह में सक्रिय संदीप दा उर्फ संदीप सोरेन पर 15 लाख, धनबाद जिला निवासी मोछु हेंब्रम उर्फ मेहनत, रांची के बुंडू निवासी सुरेश मुंडा व गिरीडीह के चमन माझी पर 12 लाख रुपये का ईनाम रखा गया है. पुलिस द्वारा चिपकाये गये पोस्टर में नक्सलियों की सूचना देने के िलए पुलिस अधीक्षक चाईबासा,
अपर पुलिस अधीक्षक (अिभयान) पश्चिम सिंहभूम, चाईबासा व पुलिस उपाधीक्षक ,चाईबासा का मोबाइल नंबर दिया गया है. पोस्टर में कहा गया है कि नक्सलियों की सूचना देने या इन्हें पकड़वाने में मदद करने वालों को पोस्टर में दिये गये ईनाम की राशि दी जायेगी. साथ ही पकड़वने व सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जायेगा.
प्रशांत बोस उर्फ किशन जी मिसिर बेसरा उर्फ सुर्निमल लालचंद उर्फ अनमोल दा
रघुनाथ हेंब्रम उर्फ निर्भय जी संदीप दा उर्फ संदीप सोरेन मोछु उर्फ मेहनत
किस पर कितना इनाम
नाम इनाम राशि
प्रशांत दा उर्फ किशन दा एक करोड़
मिसिर बेसरा उफ सुनिर्मल एक करोड़
लालचंद हेंब्रम उर्फ अनमोल दा 25 लाख
जीवन कंडूलना 15 लाख
रघुनाथ हेंब्रम उर्फ निर्भय जी 15 लाख
संदीप दा उर्फ संदीप सोरेन 15 लाख
मोछु उर्फ मेहनत 12 लाख
सुरेश मुंडा 12 लाख
चमन मांझी 12 लाख