21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर व नप क्षेत्र के प्रधान शिक्षकों की गुरुगोष्ठी

चाईबासा : सदर व नप क्षेत्र के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक की विशेष बैठक सोमवार को मारवाड़ी हिंदी मध्य विद्यालय में हुई. इसमें वित्तीय वर्ष 2015-16 के कीट के लिए 50 प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं की सूची, मुख्यमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना के लिए एसटी/एससी छात्राओं की सूची, बेंच डेस्क और पोशाक की मांग […]

चाईबासा : सदर व नप क्षेत्र के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक की विशेष बैठक सोमवार को मारवाड़ी हिंदी मध्य विद्यालय में हुई. इसमें वित्तीय वर्ष 2015-16 के कीट के लिए 50 प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं की सूची, मुख्यमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना के लिए एसटी/एससी छात्राओं की सूची, बेंच डेस्क और पोशाक की मांग व विद्यालय विद्युतीकरण का प्रतिवेदन मांगा गया. सभी विद्यालयों में अबतक बने किचेन शेड की स्थिति की जानकारी ली गयी.

बताया गया कि हर स्कूल में शिक्षकों का आधार युक्त फोटो लगाना अनिवार्य है. वहीं बच्चों का बैंक खाता व आधार के साथ खाता लिंक अप की स्थिति की जानकारी ली गयी.
बैठक में देवकांत द्विवेदी, जहांगीर आलम, कृष्णा देवगम, अनिल कुमार सिंह, संजीव देव बर्मन, पूनम मिंज, सरानी तोपनो, मालती सिंकु, चांदमनी चतोम्बा, ओमप्रकाश गुप्ता, परेश बरू, आनंद मोहन सिन्हा, शरद गुप्ता, मासूमा परवीन, सुमित्रा पुरती, रानी पूनम, बेलमती बोयपाई, अनिता सोय, पी कन्डुलना, एफ होनहागा,चम्पाय सुंडी,कुणाल कुमार, श्याम साव, पोनामी सावैयां, हरिशंकर प्रसाद, राजेश महतो, फूलमती पुरती, फूलमती सावैयां, जानकी बारी, जयप्रकाश नारायण, वीरेन्द्र सोय, शत्रुघ्न पुरती, आनंद मोहन, अरुण कुमार प्रसाद, मंजूर आलम आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें